sidhi news : सीधी शहर के नजदीक पहुंचा बाघ, लोगों को सचेत करने में जुटी वन टीमें

सीधी। सीधी के नजदीक बाघ का मूवमेंट मिलने से वन विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ चुका है। गांवों में वन विभाग की ओर से मुनादी कराकर लोगों को सचेत किया जा रहा है। लोगों से कहा जा रहा है कि पूरी सतर्कता के साथ घर से निकलें और सडक़ों में भी पूरी तरह से सचेत रहें। बाघ नजर आने पर तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दें। वन विभाग की टीम इसके लिये पूरी तरह से मुस्तैद हो चुकी है।

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सिरसी, चौफाल, दरिया, डोल, बरम्बाबा सहित विभिन्न स्थानों पर बाघ का मूवमेंट पाया गया है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के साथ सावधानी बरतने की अपील वन विभाग की टीम की ओर से की जा रही है। बताया गया है कि सीधी शहर के नजदीकी क्षेत्र में बाघ का मूवमेंट मिलने एवं वन विभाग की अपील के बाद से ग्रामीण क्षेत्रो में काफी दहशत व्याप्त हो गई है। उधर वन विभाग की कई टीमें गांवों के नजदीक भटक रहे बाघ की लोकेशन को ट्रेस करने में पूरी मुस्तैदी के साथ जुटे हुये हैं। यह पता किया जा रहा है कि बाघ किस क्षेत्र में मौजूद है। भटक रहे बाघ की लोकेशन एक स्थान में न होने के कारण ज्यादा समस्या आ रही है। कुछ समय के अंतराल में ही वह काफी दूर निकल जाता है। बहरहाल चलित वाहनों से लोगों को सचेत करने के लिये वन विभाग की टीमें लगातार एलाउंसमेंट कर रही हैं।

ग्रामीणों को एलर्ट रहने किया जा रहा अलाउंस

वन परिक्षेत्र सीधी के जंगल से लगे हुये राजस्व गांवों में बाघ की मूवमेंट मिलने के बाद से एलाउंसमेंट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वन विभाग द्वारा बाघ मूवेंट वाले क्षेत्रों में वनपाल पंकज मिश्रा एवं टीम के माध्यम से बाघ से बचने के लिए सूचित किया जा रहा है।लोगों को समझाइस दी जा रही है कि खेतों में विद्युत तार न लगायें, जिससे किसी प्रकार की जनहानि न हो। श्री मिश्रा ने बताया कि बाघ की तलाश में वन विभाग की टीमें लगातार लगी हुई हैं। साथ ही लोगों को भी जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। वन विभाग की टीम जब तक बाघ को पकडक़र सुरक्षित स्थान पर नहीं छोड़ देती लोगों को सचेत रहने की जरूरत है।

लगातार बढ़ रही वन्य जीवों की संख्या

संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र अंर्तगत पल रहे जंगली जानवरों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस वन क्षेत्र में जहां बाघों की संख्या आधा सैकड़ा के करीब पहुंच गई है वहीं हिरण, लकड़बग्घा, चीतल, सांभर, रोझ, नीलगाय, भालू सहित विभिन्न प्रजाति के जंगली जानवरों की संख्या पर्याप्त हो गई है। खास बात यह है कि सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र अंर्तगत आने वाले वन क्षेत्र को भले ही सुरक्षित किया गया है लेकिन जिले में वन क्षेत्र की सीमा व्यापक है ऐसे में यह वन्य जीव संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बाहर भी विचरण करने पहुंच रहे हैं, गत वर्ष भी वन्य जीवों का मूमेंट शहरी क्षेत्रों के आसपास रहा हैं।

Exit mobile version