मध्य प्रदेश

Satna News: 1.34 लाख मरीजों को 142 करोड़ का मिला उपचार

आयुष्मान भव; 1.34 लाख मरीजों को 142 करोड़ का मिला उपचार

Satna News:  सतना और मैहर जिले में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत अब तक लगभग 1.26 लाख मरीजों ने मुफ्त इलाज का लाभ उठाया है। इन मरीजों ने गंभीर बीमारियों का सफल इलाज राज्य के भीतर और बाहर के hospitals में कराया है। इस योजना के तहत इलाज पर कुल 142 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं, जिनमें से 122 करोड़ रुपए Government ने सीधे अस्पतालों को भुगतान किया है।

जिले में योजना के लाभार्थियों की संया लगातार बढ़ रही है। Ayushman Card धारकों को राज्य के पंजीकृत सरकारी और निजी अस्पतालों(private hospitals) में 5 लाख रुपए तक का मुत इलाज मिलता है। इसी के तहत सतना-मैहर के निवासियों के इलाज के एवज में सरकार ने 122 करोड़ रुपए का भुगतान भी कर दिया है।

इधर, बुजुर्गों के कार्ड में प्रगति नहीं

Satna-Maihar  में 1.16 लाख से अधिक 70 वर्ष या इससे अधिक उम्र के बुजुर्गों के प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए के free treatment के लिए कार्ड बनाए जाने हैं। अभी तक महज 31467 बुजुर्गों के कार्ड बनाकर जारी कर दिए गए हैं। हालांकि विभाग बुजुर्गों के कार्ड बनाने में मशक्कत कर रहा।

आज भी नहीं बने 24.33% कार्ड

प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड योजना(Prime Minister Ayushman Card Scheme) के तहत सतना-मैहर में 15 लाख 5 हजार 972 लोग पात्र हैं। इसमें से 70.31 फीसदी यानी 11 लाख 39 हजार 648 पात्रताधारियों के कार्ड बन चुके हैं। सतना-मैहर में अभी 24.33 फीसदी पात्रता रखने वाले हितग्राहियों के कार्ड नहीं बन सके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button