मध्य प्रदेश
मादा बाघ का मिला शव
उमरिया: क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व ने बताया कि बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया अन्तर्गत वन परिक्षेत्र पनपथा बफर के बीट खितौली के कक्ष क्रमांक आर.एफ. 501 में एक मादा बाघ शावक जिसकी उम्र लगभग 2 वर्ष है, का शव गश्ती के दौरान मौके पर वन विभाग की टीम को मिला है।
मृत्यु का कारण प्रथम दृष्टया दो बाघों की आपसी लड़ाई होना पाया गया, जिसका मौके पर आस-पास जॉच कराई गई एवं एन.टी.सी.ए. की गाईड लाईन अनुसार पशुचिकित्सक एवं वन विभाग की टीम एन.टी.सी.ए. के प्रतिनिधि, राजस्व विभाग के प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में शव का शव परीक्षण एवं सेम्पल लिये गये जिसे परीक्षण हेतु प्रयोगशाला में भेजा जाएगा, जिसके बाद मादा बाघ का अंतिम संस्कार किया गया।