indore news: सट्टेबाज का 3.36 करोड़ का सोना जब्त
सट्टेबाज का 3.36 करोड़ का सोना जब्त
indore news: इंदौर में क्रिकेट और टेनिस सट्टा(tennis betting) कारोबारी संजय अग्रवाल के bank locker से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 3.36 करोड़ का विदेशी मार्क सोना और अन्य ज्वेलरी जब्त की है। ईडी ने 12December को इंदौर, उज्जैन और लुधियाना(Indore, Ujjain and Ludhiana) में पांच स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। सट्टेबाजी के संबंध में Ujjain Police की दर्ज FIR के आधार पर जांच शुरू की तो पता चला कि पीयूष चोपड़ा ने सहयोगियों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज से सिम कार्ड लेकर बड़े पैमाने पर अवैध क्रिकेट सट्टेबाजी का संचालन करके आय अर्जित की। इस आधार पर टीम ने संजय अग्रवाल को राडार पर लिया था। मंगलवार को लॉकर से विदेशी मार्का का 3.50 किलो सोना और 750 ग्राम स्वर्ण आभूषण मिले। ईडी ने खुलासा किया वेबसाइट से बड़े स्तर पर क्रिकेट सट्टा(cricket betting) खिलवाया जा रहा था।
पुलिस के बाद ईडी
उज्जैन पुलिस ने अवैध सट्टा कारोबार(illegal betting business) का भंडाफोड़ किया था। इसका मुख्य सरगना पीयूष चोपड़ा था।ईडी ने दिसंबर(ED in December) में पांच स्थानों पर सर्चिंग की थी। इसके बाद मंगलवार को बैंक लॉकर की तलाशी ली।