टेक्नॉलॉजीभोपालमध्य प्रदेश

Bhopal News: भोपाल सेंट्रल जेल में चाइनीज ड्रोन से जासूसी, जांच के आदेश

भोपाल सेंट्रल जेल में चाइनीज ड्रोन से जासूसी, जांच के आदेश

Bhopal News: भोपाल में सेंट्रल जेल भोपाल में सुरक्षा(Security) प्रहरियों ने जासूसी करते एक चाइनीज ड्रोन(Chinese drone) को जब्त किया। बुधवार की शाम चार बजे drone को जेल के खंड-बी में स्थित हनुमान मंदिर(Hanuman Temple) के पीछे देखा गया। प्रहरी ने जब इसे जब्त किया तो इसके कैमरे में रिकॉर्डिंग(recording) की जा रही थी। जेल में सिमी के अलावा हाई सिक्योरिटी बैरक(High Security Barracks) में आतंकी भी बंद हैं। इन हालातों में यह घटना अज्ञात तत्वों की केंद्रीय जेल की Security में बड़ी सेंध मानी जा रही है। मामले को लेकर जेल प्रबंधन की सूचना पर गांधीनगर पुलिस(Gandhinagar Police) ने ड्रोन को जब्त करते हुए उसे जांच के लिए भेजा है। जेल में चाइनीज ड्रोन मिलने के बाद हाई alert किया गया है। सभी बैरकों की जांच की जा रही है। जेल अधीक्षक राकेश भांगरे ने बच्चों के खिलौने वाले ड्रोन(toy drones) होने की भी आशंका जताई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button