जबलपुरभोपालमध्य प्रदेश

breaking news: आग की चपेट में आईं दो बच्चियों की मौत पर यादव के आर्थिक सहायता के निर्देश

आग की चपेट में आईं दो बच्चियों की मौत पर यादव के आर्थिक सहायता के निर्देश

breaking news:  दमोह, 09 जनवरी  मध्यप्रदेश के दमोह जिले में एक श्रमिक की झोंपड़ी में आग लगने से दो मासूम बच्चियों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव(Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख(four lakhs each) रुपए की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।

डॉ यादव ने एक्स पोस्ट(x post) में कहा कि दमोह जिले के ग्राम बरोदा कला(baroda art) में एक मजदूर परिवार(labor family) की झोपड़ी में आग लगने की वजह से आग की चपेट में आकर एक ही परिवार(same family) की दो मासूम बच्चियों के निधन एवं एक बच्ची के गंभीर रूप से जलने का समाचार हृदय विदारक है। शासन की ओर से मृतक बच्चियों के परिजन के लिए 4-4 lakh rupees और गंभीर घायल बच्ची हेतु नियमानुसार आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।

दमोह जिले के मगरोन थाना क्षेत्र के बरोदा गांव में खेत में बनी एक झोपड़ी में बुधवार शाम अचानक आग लग गई, जिससे कुछ ही देर में पूरी झोपड़ी आग में घिर गई और अंदर मौजूद तीन मासूम बच्चियां बुरी तरह झुलस गईं। बच्चियों को इलाज के लिए हटा सिविल अस्पताल(hospital) लाया गया वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल में दो बच्चियों की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर होने पर Jabalpur रेफर किया गया है।

बच्चियों की पहचान स्थानीय निवासी गोविंद आदिवासी की दो पुत्रियों जाह्नवी (5), कीर्ति (3) के रूप में हुई है। वहीं परिवार की सबसे छोटी बच्ची हीर (पांच महीने) की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button