MP news, ब्यूटी पार्लर और स्पा सेंटर में चल रहे हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट से जुड़े तीसरे पुलिसकर्मी पर भी गिरी निलंबन की गाज।

MP news, भोपाल में स्पा और ब्यूटी पार्लर सेंटरों में चलने वाले हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट मामले में एक और पुलिसकर्मी पर गिरी निलंबन की गाज।
बीते दिनों मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने स्पा सेंटरों पर चलने वाले हाई प्रोफाइल सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए चार स्पा सेंटरों से कुल 68 लोगों को गिरफ्तार किया था इस रैकेट में कुछ पुलिस वालों के तार जुड़े होने की शंका जाहिर की जा रही थी वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पूरे घटना की जांच विवेचना वारिकी से की जा रही है सेक्स रैकेट से जुड़े वह सारे सबूत एकत्रित किए जा रहे हैं जिससे ऐसे गंदे कृत्य को जड़ से समाप्त किया जा सके इस धंधे में दो पुलिसकर्मियों की संलिपिटता की खबरें मीडिया में चल रही थी संदिग्ध दो पुलिसकर्मियों को वरिष्ठ अधिकारियों ने बीते दिनों निलंबित कर दिया था अब इस कड़ी में एक अन्य पुलिसकर्मी का भी नाम सामने आया है जिन्हें निलंबित किया गया है पुलिस कमिश्नर ने एक और आरक्षक को निलंबित किया है। यह आरक्षक पर बागसेवनिया स्थित ग्रीन वैली स्पा सेंटर को संरक्षण देने का आरोप है सूत्र बताते हैं कि अभी एक और पुलिस कर्मी के खिलाफ जांच चल रही है अगर उसकी भी संलिप्तता पाई जाती है तो उसके खिलाफ भी पुलिस कमिश्नर कारवाही करेंगे।
तीसरे पुलिस कर्मी पर भी हुई कार्रवाई।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के स्पा सेंटरों में काफी समय से चल रहे इस देह व्यापार मामले में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता को लेकर पूर्व से ही शंका जाहिर की जा रही थी इस मामले में एक महिला कांस्टेबल और एक क्राइम ब्रांच के आरक्षक को पूर्व में ही निलंबित किया गया था और अब नरेंद्र गुर्जर नामक तीसरे पुलिस कर्मी पर भी निलंबन की गाज गीरी है इन पुलिस कर्मियों पर आरोप है कि स्पा सेंटर के संचालकों से इनकी सांठ गांठ रहती थी वरिष्ठ अधिकारियों को शंका है कि अभी कुछ और पुलिसकर्मियों की भूमिका पाई जा सकती है जिसकी जांच की जा रही है।
स्पा सेंटरों के लिए जारी हुआ नया नियम।
बीते दिनों भोपाल के स्पा सेंटरों और ब्यूटी पार्लरों में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा होने के बाद कमिश्नर आफ पुलिस भोपाल द्वारा गलत काम रोकने के लिए नया आदेश जारी किया है जारी इस आदेश के तहत अब सभी स्पा सेंटर और ब्यूटी पार्लर में जो भी कर्मचारी काम करेंगे उनका पुलिस वेरिफिकेशन करवाना अनिवार्य किया गया है।