MP news, समय से पहचान और उचित इलाज से संभव है टीबी का पूर्ण उपचार: उप मुख्यमंत्री।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों, निक्षय मित्रों और संस्थाओं को उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने किया सम्मानित।
भोपाल। उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दिसंबर-2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस दिशा में मध्यप्रदेश में व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है। राज्य के 23 जिलों में 100 दिवसीय टीबी मुक्त अभियान संचालित किया जा रहा है। इन जिलों में अब तक 20 लाख मरीजों की जांच पूरी हो चुकी है और उन्हें नि:शुल्क उपचार प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टीबी पूरी तरह से उपचार योग्य है। समय से पहचान और उचित इलाज से इसका पूर्ण उपचार संभव है। उन्होंने आव्हान किया कि पीड़ित मानवता की सेवा के लिए सभी आगे आएं, आमजन को जागरूक करें, टीबी उन्मूलन में सक्रिय योगदान दें। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ज़िला चिकित्सालय कटनी में निक्षय शिविर में शामिल हुये।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने स्वास्थ्य कर्मियों से आह्वान किया कि पूर्ण समर्पण से अभियान को सफल बनाने के लिए अपना योगदान दें। उन्होंने आमजन से स्वास्थ्य कर्मियों को सहयोग प्रदान करने की अपील की है ताकि समाज का सशक्त और स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने निक्षय मित्रों की अभियान में सक्रिय सहभागिता के लिये सराहना की और अधिक से अधिक समासेवियों नागरिकों से टीबी मुक्त भारत अभियान में सहभागिता की अपील की। उन्होंने कहा कि टीबी के इलाज के लिए निःशुल्क दवा की व्यवस्था है, परंतु दवा की पूरी खुराक और पौष्टिक आहार का सेवन सुनिश्चित करने के लिए समाज की सहभागिता ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि देश को प्रदेश को टीबी से मुक्त बनाने के लिए हम सभी को अपनी ज़िम्मेदारी निभानी होगी।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने विकसित भारत की संकल्पना में स्वस्थ भारत को महत्वपूर्ण स्थान दिया है। सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं में निरंतर विस्तार कर रही है। उन्नत चिकित्सा सेवाओं को प्रदेश के हर कोने में पहुंचाने के लिये अधोसंरचना विकास के साथ पर्याप्त चिकित्सकीय और सहायक चिकित्सकीय मैनपॉवर की व्यवस्था की जा रही है। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने शिविर में टीबी उन्मूलन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों, संस्थाओं, नि-क्षय मित्रों और टीबी रोग से मुक्त होकर स्वस्थ जीवन जीने वाले टीबी चैंपियनों को सम्मानित किया। विधायक बड़वारा श्री धीरेन्द्र बहादुर सिंह, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, निक्षय मित्र, समाजसेवी शामिल हुए।