मध्य प्रदेश
MP news:किसानों से 40 लाख की धोखाधड़ी करने वाले एसबीआई मैनेजर व कर्मी पर एफआईआर दर्ज!
MP news:किसानों से 40 लाख की धोखाधड़ी करने वाले एसबीआई मैनेजर व कर्मी पर एफआईआर दर्ज!
शुजालपुर. अकोदिया थाना क्षेत्र में किसानों के साथ केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) के नाम पर 40 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं। इस घोटाले में एसबीआइ उचोद मोहम्मद खेड़ा के मैनेजर आशीष आर्य और कर्मचारी राहुल बैरागी पर गबन एवं धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जांच में पता चला कि मैनेजर और कर्मचारी ने किसानों के साथ जालसाजी कर एनओसी व बंधकमुक्त प्रमाण पत्र जारी किए, लेकिन बाद में भूमि पर दोबारा लोन दिखा दिया। किसानों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपने बैंक खातों और भूमि दस्तावेजों की नियमित जांच करते रहें। किसान अजब सिंह परमार, निवासी पलसावद ने थाने में शिकायत कर इस मामले का खुलासा किया।