MP news, स्वीप प्लान के अनुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्वाचन अधिकारी ने दिया निर्देश।

0

MP news, स्वीप प्लान के अनुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्वाचन अधिकारी ने दिया निर्देश।

विराट वसुंधरा
रीवा। विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। रीवा और मऊगंज जिले की सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवम्बर को मतदान होगा। प्रत्येक मतदाता को मताधिकार के उपयोग के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। नगरीय निकायों तथा ग्राम पंचायतों में विभिन्न विभागों के सहयोग से लगातार मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उनके द्वारा पूरा कार्यक्रम तैयार किया गया है। सभी संबंधित अधिकारी स्वीप प्लान के अनुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें। सभी रिटर्निंग आफीसर गत लोकसभा चुनाव में 50 प्रतिशत से कम मतदान वाले सभी मतदान केन्द्रों में 15 अक्टूबर तक मतदाता जागरूकता अभियान चलाएं।

कलेक्टर ने कहा कि जिले भर में 20 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक शिक्षा विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, विभिन्न शिक्षण संस्थाएं तथा अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का खेल विभाग मिलकर सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता पर आधारित खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कराएं। इनमें सभी आयु वर्ग के मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करें। जिला आबकारी अधिकारी सभी मदिरा दुकानों में मतदाता जागरूकता के फ्लैक्स और बैनर लगाएं। महाविद्यालयों के प्राचार्य उनकी संस्था में नियुक्त कैम्पस एम्बेस्डर के माध्यम से मतदाता जागरूकता का अभियान चलाएं। विश्वविद्यालय के कुलसचिव सभी संकायों में परिचर्चा, संगोष्ठी, प्रश्नमंच, नुक्कड़ नाटक, चित्रकला, भाषण, नारा लेखन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन 16 से 31 अक्टूबर तक कराएं। इसी तरह शासकीय और निजी स्कूलों के प्राचार्य हायर सेकण्डरी स्कूलों में 31 अक्टूबर तक मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित कराएं। प्रतिदिन आयोजित कार्यक्रमों का विवरण नोडल अधिकारी स्वीप को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। व्हाट्सएप के स्वीप ग्रुप में भी सभी गतिविधियों की फोटो सहित जानकारी शेयर करें।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.