मध्य प्रदेशसिंगरौली

Singrauli Devasar News: महान नदी मजौना को रेत कारोबारियों ने किया छलनी

रेत कारोबारी का एक सोनालिका ट्रैक्टर को पुलिस ने घेराबन्दी कर दबोचा

 

Singrauli Devasar News: देवसर में  जियावन थाना क्षेत्र के महान नदी मजौना को एक रेत कारोबारी ने छलनी करने में कोई कोर कसर नही छोड़ा है। अंततः बड़े एवं चर्चित रेत कारोबारी का एक ट्रैक्टर पुलिस(tractor police) के हत्थे चढ़ गया। अधिकांश रेत(Sand) का अवैध परिवहन हाईवा(illegal transport highway) वाहनों से कराता है।

जानकारी के अनुसार मजौना के महान नदी(great river) को रेत कारोबारी ने छलनी कर दिया है। कारोबारी का Police का डर नही रह गया है। अपने परिजनों के पद का धौस दिखाकर पुलिस पर भी दबाव बना ले रहा था। आरोप है कि रेत कारोबारी ट्रैक्टरों(sand trader tractors) के अलावा रोजाना हाईवा वाहन से रेत की चोरी करा रहा था कि आज दिन शुक्रवार की सुबह 10 बजे शिव मंदिर मजौना के पास बिना नम्बर का सोनालिका ट्रैक्टर रेत का अवैध परिवहन कर रहा था कि सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देते हुये Tractor  को घेराबन्दी कर दबोचने में सफल रही। बताया जा रहा है कि पुलिस ने ट्रैक्टर चालक से रेत संबंधित दस्तावेज मांगा। किन्तु उसने कोई दस्तावेज नही दिया। लिहाजा पुलिस ने उक्त ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेते हुये थाने में ले आई। चर्चा है कि चर्चित रेत कारोबारी पुलिस पर ट्रैक्टर को छोड़ने के लिए दबाव बना रहा था। इधर उक्त कार्रवाई से अंचल के लोगों ने भी कहा है कि महान नदी को छलनी करने में उक्त रेत कारोबारी की भूमिका सबसे बडी रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button