मध्य प्रदेशसिंगरौली

Singrauli Dangal 2025: रामलीला मैदान में आयाजित दंगल प्रतियोगिता का मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य विभाग मंत्री ने किया शुभारंभ

रामलीला मैदान में आयाजित दंगल प्रतियोगिता का मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य विभाग मंत्री ने किया शुभारंभ

प्राचीनकाल से ही खेलो में कुश्ती का अपना विशेष महत्व रहा है:- मंत्री कैलाश विजयवर्गीय

सिंगरौली-जिले के एक दिवसीय प्रवास पर आए मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य विभाग मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने रामलीला मैदान में आयोजित दंगल प्रतियोगिता का राज्यमंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्रीमती राधा सिंह, सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम निवास शाह, देवसर विधानसभा के विधायक श्री राजेन्द्र मेश्राम, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कांत देव सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता के गरिमामय उपस्थिति में विधिवत पूजा अर्चन का दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुयें मंत्री श्री विजयवर्गीय ने कहा कि प्राचीनकाल से ही खेलो में कुस्ती का अपना विषेष स्थान रहा है। उन्होंने कहा कि भागवान राम के समय हमारे बजरंगबली, ,सुग्रीव, अंगद कुश्ती किया करते है। उन्होंने कहा कि लंका युद्ध के समय राक्षसी सेना को इन्होंने पटकपटकर मारा था। वही द्वापर में बलरामजी, भीमसेन भी कुश्ती के प्रख्यात योद्धा रहे है। उन्होंने कहा कि आज के समय पर भी हमारे देश के पहलवान ओलंम्पिक खलो में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर रहे है।

मंत्री श्री विजयवर्गीय ने कहा कि कुश्ती में हार जीत का हमत्व नही होता। खेल के दौरान पहलवान कैसे दावपेच लगाते है इसका महत्व होता है।

 

उन्होने के दंगल प्रतियोगिता के आयोजको बधाई देते हुयें कहा कि हर साल दंगल का आयोजन करे ताकि देश मे पटल पर उभरते पहलवान मिल सके। इस दौरान पूर्व विधायक राम लल्लू बैस, सुभाष बर्मा, पूर्व महापौर श्रीमती प्रेमवती खैरवार,नगर परिषद बरगवा की अध्यक्ष प्रमिला बर्मा, जिला पंचायत की उपाध्याक्ष श्रीमती अर्चना सिंह, पार्षद सीमा जयसवाल, आषीश बैस, पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन गुप्ता, सुन्दर शाह, संदीप चौबे, राजेन्द सिंह पाल, राजेश तिवारी,राजकुमार दुबे, सहित आयोजक मंण्डल के सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button