Shahdol MP: म.प्र.मीडिया संघ की संभाग स्तरीय पत्रकार कार्यशाला 13 जनवरी सोमवार को होगी आयोजित।

Shahdol MP: म.प्र.मीडिया संघ की संभाग स्तरीय पत्रकार कार्यशाला 13 जनवरी सोमवार को होगी आयोजित।

म.प्र.मीडिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष जयवंत ठाकरे रहेंगे शहडोल संभाग के 2 दिवसीय दौरे पर।

शहडोल । पत्रकारों के हित के लिए सदैव कार्य करने वाले मध्यप्रदेश मीडिया संघ की शहडोल संभाग इकाई द्वारा संभाग स्तरीय पत्रकार कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक संभागीय अध्यक्ष मनीष शुक्ला द्वारा बताया गया कि पत्रकार कार्यशाला वर्तमान परिदृश्य के महत्वपूर्ण विषय वन्य जीवों और वनों के संरक्षण में मीडिया की भूमिका विषय पर आयोजित की जा रही है। पत्रकार कार्यशाला मध्यप्रदेश मीडिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष जयवंत ठाकरे की उपस्थिति में आयोजित की जा रही है।

संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन के उमरिया जिले के बांधवगढ़ में 13 जनवरी 2025 सोमवार को अनुराग शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक, शहडोल जोन के मुख्य आतिथ्य में एवं अजय पाण्डेय, मुख्य वन संरक्षक, वृत्त शहडोल, अनुपम सहाय, क्षेत्र संचालक, बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व एवं पी. के. वर्मा, उप संचालक बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के विशिष्ट अतिथ्य में एवं शहडोल संभाग के सम्मानित पत्रकारों के अतिथि में सम्पन्न होगा।

Exit mobile version