इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशरीवासिंगरौलीसिटी न्यूज

Ladli Behna Yojana : युवा दिवस पर मेलेगा, लाडली बहनाओ के लिए खुसखबरी ,

12 जनवरी ‘युवा दिवस’ इस बार प्यारी बहनों के लिए खास होगा। मोहन यादव लाडली बहना योजना की 20वीं किश्त जारी करेंगे। जानें आपके खाते में कितना पैसा आएगा।

Ladli Behna Yojana Kist Update : लाडली बहना योजना की 20वीं किस्त 12 जनवरी को जारी होगी मोहन यादव रिलीज करेंगे। 12 जनवरी को ‘युवा दिवस’ भी है। इस खास मौके पर सीएम जहां युवाओं को संदेश देंगे, वहीं प्रदेश की लाखों प्यारी बहनों(younger sister) को सौगात भी देंगे। शनिवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर सीएम(CM on official social media account) ने लिखा. दूसरे शब्दों में कहें तो 12  जनवरी को CM शाजापुर के कालापीपल से प्रत्येक हितग्राही Sister के खाते में 1250 रुपए ट्रांसफर(Rs 1250 transfer) करेंगे।

लाड़ली बहाना योजना शिवराज सिंह चौहान ने शुरु की थी

मध्य प्रदेश में लाडली बहना जैसी लोकप्रिय योजना का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान(Inaugurated by Union Minister Shivraj Singh Chauhan) ने किया। योजना के शुरुआती दौर में प्यारी बहनों को 1000 Rs per month दिए जाते थे। फिर राशि बढ़ा दी गई। अब प्यारी बहनों को 1250 रुपये दिये जा रहे हैं।

यह भी महत्वपुर्ण जानकारी है

Ladli Bahana Yojana का लाभ सिर्फ विवाहित महिलाएं ही ले सकती हैं. वहीं, जिन महिलाओं की उम्र 60 वर्ष से अधिक है, वो भी लाडली बहना योजना का लाभ नहीं ले सकती हैं. इसके अलावा जिन परिवार की सलाना आय 2.5 लाख से अधिक है, वे भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकतीं.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button