भोपालमध्य प्रदेश

MP News: नौकरी बचाने भोपाल में चार सौ कर्मचारी 13 जनवरी से करेंगे हड़ताल।

MP News: नौकरी बचाने भोपाल में चार सौ कर्मचारी 13 जनवरी से जाएंगे हड़ताल पर।

 

भोपाल। इस समय पूरे देश में बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की बड़ी प्राथमिकता है वावजूद इसके सरकार द्वारा ना तो शासन कील नौकरी दी जा रही है और ना ही निजी कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारीयों का शोषण रोक पा रही है जबकि मध्य प्रदेश में शासन के सभी विभागों में लाखों पद रिक्त हैं इसी बीच सरकार ने एक फार्मूला निकाला था आउटसोर्स कर्मचारी के सहारे खाली पदों को भरने का वह भी अब नौकरी करने वालों के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है आउटसोर्स के नाम पर एक तरफ जहां सरकार ने तो अपना पीछा छुड़ा लिया है लेकिन आउटसोर्स कर्मचारी की भर्ती करने वाली कंपनियों पर सरकार नियंत्रतण भी नहीं कर रही है जिसकी वजह से आउटसोर्स कर्मचारी की भर्ती करने वाली कंपनियां मनमानी पर उतारू है।

इन कर्मचारियों के नौकरी जाने का खतरा।

राजधानी भोपाल की हमीदिया अस्पताल से खबर आ रही है कि कंप्यूटर ऑपरेटर, वार्ड बॉय सहित सपोर्ट स्टाफ लगभग 400 कर्मचारियों को निकालने की तैयारी कर ली गई है जबकि इससे पहले ही 50 से अधिक कर्मचारियों की बीते माह सेवायें समाप्त की जा चुकी जा चुकी है इस मामले में अस्पताल प्रबंधन ने निजी कंपनी को पत्र भी जारी किया था बताया जाता है कि जिन कर्मचारियों को कोरोना काल में नौकरी दी गई थी अब उन्हें निकाले जाने की तैयारी की जा रही है।

कंपनी का भुगतान 12 करोड़ शेष।

बताया जाता है कि आउटसोर्स कर्मचारी देने वाली एजाइल नामक कंपनी को गांधी मेडिकल कॉलेज द्वारा भुगतान नहीं किया गया है और यह राशि 12 करोड रुपए अभी कॉलेज के ऊपर कंपनी का बकाया है जिस कारण से कंपनी ने कर्मचारियों का वेतन भी रोक रखा है।

13 जनवरी से हड़ताल करेंगे कर्मचारी।

जीएमसी भोपाल में बीते कई वर्षों से कम कर रहे आउटसोर्स कर्मचारियों का एक तरफ जहां बेतन और बोनस नहीं दिया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अब नौकरी जाने का भी खतरा मंडरा आ रहा है ऐसे में अपने हितों की रक्षा के लिए कल 13 जनवरी से लगभग 400 कर्मचारी हड़ताल करने की तैयारी में है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button