MP news:केंद्रीय मंत्री गडकरी बोले- आने वाले दिनों में किसान बनेंगे ईंधन दाता!
MP news:केंद्रीय मंत्री गडकरी बोले- आने वाले दिनों में किसान बनेंगे ईंधन दाता!
पीथमपुर में देश के पहले हाइड्रोजन-सीएनजी व्हीकल का अनावरण
पीथमपुर .मंत्री गडकरी ने नैट्रैक्स में एशिया के सबसे लंबे हाई-स्पीड ट्रैक का अनुभव लिया व क्रैश बैरियर परीक्षण सुविधा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जल संरक्षण और कार्बन कटौती व बांस के व्यापक रोपण की सिफारिश की। गडकरी ने कहा, दुनिया की सबसे बड़ी ऑटोमोटिव इंडस्ट्री और मजबूत अर्थव्यवस्था बनने का सपना साकार होने जा रहा है।
उन्होंने छात्रों को विभिन्न नए प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में नवाचार करने और काम करने के लिए प्रोत्साहित किया, जिसे भारत सरकार और उद्योग राष्ट्र को आगे ले जाने के लिए बढ़ावा दे रहे हैं। नैट्रेक्स के निदेशक डॉ. मनीष जायसवाल ने कहा, नेशनल ऑटोमोटिव टेस्ट ट्रैक्स (नैट्रेक्स) में देश की पहली हाइड्रोन-सीएनजी व्हहीकल को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान नैट्रेक्स के प्रतिनिधियों के साथ ही धार कलेक्टर प्रियांक मिश्रा व पुलिस अधीक्ष मनोजकुमारसिंह सहित छात्र-छात्राएं भी मौजूद थे।
धार. औद्योगिक नगरी पीथमपुर में गुरुवार को केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने देश के पहले हाइड्रोजन-सीएनजी व्हीकल का अनावरण किया। इस दौरान गडकरी ने कहा, हम लगातार इथेनॉल, बायो डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहन के उपयोग को बढ़ावा देने पर काम कर रहे हैं। आने वाले दिनों में हमारे देश का किसान ईंधन दाता बनेगा। देश की सभी बड़ी कंपनियां भविष्य को ध्यान में रखते हुए पेट्रोल डीजल के अलावा अन्य पर लगातार काम कर रही हैं। गडकरी ने कहा कि पिछले 5 साल में चार करोड़ 50 लाख नौकरियां ऑटो इंडस्ट्री में मिल रही हैं।