इंदौरमध्य प्रदेशलाइफ स्टाइल

Indore News: ‘ब्राह्मण युगल 4 संतान पैदा करें, मिलेंगे 1 लाख रुपए’

‘ब्राह्मण युगल 4 संतान पैदा करें, मिलेंगे 1 लाख रुपए’

Indore News:  इंदौर में ‘सनातन धर्म की समृद्धि के लिए विवाह(Marriage) के बाद चार संतानों को जन्म दें। चार संतान को जन्म देने वाले ब्राह्मण समाज के युगलों को परशुराम कल्याण बोर्ड(Parshuram Welfare Board) की ओर से एक लाख रुपए(one lakh rupees) की राशि भेंट की जाएगी।’ यह ऐलान मप्र सरकार के परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पं. विष्णु राजोरिया ने किया। वे रविवार को इंदौर(Indore) में सनाढ्य ब्राह्मण समाज के परिचय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि उनके बोर्ड की ओर से समाज के जरूरतमंद बालिकाओं का सर्वे भी किया जा रहा है, ताकि आइआइटी, आइआइएम(IIT, IIM), नीट जैसी तैयारी समेत विवाह में उनकी मदद की जा सके। गौरतलब है कि इससे पहले मप्र के माहेश्वरी समाज ने घोषणा की, तीसरा बच्चा पैदा करने पर 51 हजार रुपए मिलेंगे।

आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा, दो से अधिक बच्चे पैदा करने वाले लोग ही स्थानीय निकाय के चुनाव लड़ सकेंगे।

…तो कब्जा कर लेंगे

रा जोरिया ने कहा कि समाज के युवक-युवतियां कम से कम 4 बच्चे पैदा करें, अन्यथा विधर्मी लोग देश पर कब्जा कर लेंगे। हमारे पूर्वजों(ancestors) ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए बहुत त्याग किए हैं। हमें भी उनकी परंपरा(legacy) को आगे बढ़ाते हुए सनातन धर्म(Sanatan Dharma) की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करने होंगे, यही वक्त की मांग है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button