Singrauli News: देवसर इलाके में बेखौफ जारी है रेत का अवैध खनन व परिवहन, जिम्मेदार मौन
देवसर इलाके में बेखौफ जारी है रेत का अवैध खनन व परिवहन, जिम्मेदार मौन
Singrauli News: सिंगरौली. जियावन थाना क्षेत्र के देवसर इलाके(Devsar area) में इन दिनों रेत के अवैध खनन व परिवहनकर्ताओं की चांदी है। इलाके में बेखौफ रेत का अवैध खनन(Fearless illegal sand mining) किया जा रहा है और पुलिस की मिलीभगत से उसका परिवहन किया जा रहा है। जियावन, ढोगा, छीबा, बेलहा, बसहा और मजौना मे रेत माफियाओं के द्वारा लगातार 24 घंटे अबैध खनन(illegal mining) और भंडारण लगातार चालू है ये माफिया खुलेआम प्रशासन(Mafia open administration) को चुनौती देते हुए महान नदी से ट्रैक्टर से रेत किनालकर भंडारण करते है और फिर हाईबा और जेसीबी मसीन के माध्यम से बड़े पैमाने पर प्रशासन की आखों मे धुल झोकते हुए बेखौफ तरीके से रेत का अबैध परीवहन(illegal transportation) करते है।
आम जनता का आरोप है की जियावन पुलिस के संरक्षण मे रेत का अबैध कारोबार(illegal business) फल फूल रहा है जनता का यह भी कहना है की अगर हम पुलिस(Police) को सूचना भी देते है तो भी प्रशासन का कोई भी कर्मचारी कभी नहीं आता है बल्कि उन रेत माफियाओं(sand mafias) को सुचना दे दी जाती है और माफिया डराने धमकाने आ जाते है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अवैध रेत का इतना बड़ा सिंडिकेट बिना पुलिस के संरक्षण के नहीं खड़ा हो सकता।
स्थानीय निवासियों(local residents) का कहना है कि जिस प्रकार से लगातार बढे पैमाने(increased scale) पर रेत का उत्खनन हो रहा है ऐसे मे महान नदी का अस्तित्व भी खतरे मे है क्योकि अंधाधुंध नदी का सीना छलनी किया जा रहा है। इस अवैध कारोबार से सरकार को भारी छती हो रही है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस अबैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे है।