मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं CM Mohan Yadav देने वाले हैं बड़ी सौगात, मिलेंगी 2.7 लाख नौकरियां, योजना तैयार!

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी सौगात का ऐलान किया है. भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित युवा शक्ति मिशन के शुभारंभ कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि प्रदेश में खाली पड़े 2.7 लाख सरकारी पदों पर जल्द भर्ती की जाएगी. इसके अलावा निजी क्षेत्र में भी रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे।

अपने संबोधन में डॉ. यादव ने कहा, “स्वामी विवेकानंद की जयंती पर हमने युवाओं के कल्याण के लिए युवा शक्ति मिशन योजना शुरू की है। हमारा संकल्प है – जब तक युवाओं को रोजगार नहीं मिल जाता, हम चैन से नहीं बैठेंगे।” मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा शक्ति मिशन के तहत अगले तीन वर्षों में प्रदेश के 70 प्रतिशत

युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। सरकारी नौकरियों के साथ-साथ निजी क्षेत्रों में भी रोजगार सृजन को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन, रोड शो और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के साथ साझेदारी की जा रही है।

डॉ. यादव ने कहा कि युवाओं के सपनों को साकार करने में सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी। खिलाड़ियों, कलाकारों और अन्य प्रतिभाशाली युवाओं को उनकी क्षमता के अनुसार प्रशिक्षित किया जाएगा।

 

इसके लिए युवा शक्ति मिशन पोर्टल भी शुरू किया गया है। “सिर्फ डिग्री और सर्टिफिकेट मिलने से जीवन धन्य नहीं होगा। हमारा प्रयास युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार सही दिशा देना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना होगा।’

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वर्ष 2028 तक राज्य के 70 प्रतिशत युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा, ”हम सिर्फ सरकारी नौकरियों पर निर्भर नहीं हैं, बल्कि हम युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर देने का वादा करते हैं.”

Exit mobile version