Rewa News: 161 नाबालिगों की तलाश में फिर शुरू होगा सर्च ऑपरेशन

161 नाबालिगों की तलाश में फिर शुरू होगा सर्च ऑपरेशन

Rewa News: रीवा. घर से नाराज होकर गए नाबालिगों की तलाश में एक बार फिर पुलिस(Police) बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू करेगी। इन नाबालिगों(minors) को दूसरे राज्यों से खोजकर लाया जाएगा, जहां उन्हें परिजनों को सौंप जाएगा। जिले में हर साल नाबालिग बच्चों के गायब होने की काफी घटनाएं होती है। इनमें ज्यादा संया लड़कियों की होती है, जिनके अपहरण का मामला थानों में दर्ज होता है। बीते साल नाबालिगों की गुमशुदगी के साल भर में 425 मामले दर्ज हुए हैं, जिसमें 300 के लगभग लड़कियां शामिल थी। इनमें से पुलिस(Police) ने साल भर में अभियान चलाकर करीब 427 नाबालिगों(minors) को बरामद किया है, जिन्हें दूसरे राज्यों(other states) से लाकर सकुशल परिजनों को सौंपा गया है। अभी भी जिले से 161 नाबालिग गायब हैं जिसमें 120 लड़कियां शामिल हैं। बीते साल लापता हुए नाबालिगों के 65 प्रकरण अभी लंबित हैं, जिनमें 60 लड़कियां शामिल हैं। इन नाबालिगों को ढूंढ़ने के लिए पुलिस ऑपेरशन मुस्कान(police operation smile) शुरू करने वाली है, जिसमें नाबालिगों की तलाश कर उनको परिजनों के चेहरों में मुस्कान वापस लौटाने का प्रयास होगा। एसपी विवेक सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। उनके थाने में 363 के जितने भी मामले पेंडिंग हैं, उनमें नाबालिगों को बरामद कर प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश जारी किए हैं।

महानगरों से सबसे ज्यादा बरामद हुए नाबालिग

गत वर्ष पुलिस ने महानगरों(year police metropolitan) से सबसे ज्यादा नाबालिगों को बरामद किया है। पुणे, मुबई, सूरत, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, दमनदीव, प्रयागराज, मिर्जापुर से सबसे ज्यादा नाबालिगों को बरामद किया गया है। वहीं प्रदेश के इंदौर, भोपाल, ग्वालियर सहित अन्य जिलों से नाबालिगों(minors from districts) को बरामद कर पुलिस वापस लेकर आई है।

Exit mobile version