bhopal news : सफर के दौरान यात्रियों के कीमती मोबाइल चोरी , सोते समय एक युवक की जेब से निकाला पर्स

सफर के दौरान यात्रियों के कीमती मोबाइल चोरी , सोते समय एक युवक की जेब से निकाला पर्स

भोपाल,  राजधानी भोपाल से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों में सामान चोरी होने का सिलसिला जारी है. सफर के दौरान बदमाशों ने तीन यात्रियों के कीमती मोबाइल फोन चोरी कर लिए. इसी प्रकार सीट पर सो रहे एक यात्री की जेब से पर्स चोरी कर लिया. जीआरपी ने सभी मामलों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार माधव नगर उज्जैन निवासी कौशल मेहर बरोनी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन से उज्जैन से बरेली की यात्रा कर रहे थे. उनका रिजर्वेशन स्लीपर कोच में था.

 

उन्होंने अपना मोबाइल फोन सीट पर रखा था. संत हिरादराम नगर स्टेशन आने से करीब पांच मिनट पहले देखा तो सीट पर रखा मोबाइल फोन चोरी हो चुका था. चोरी गए मोबाइल की कीमत 20 हजार रुपए बताई गई है. इसी प्रकार रायगढ़ छत्तीसगढ़ निवासी दलेश्वर पटेल नर्मदा एक्सप्रेस में सीहोर से बिलासपुर की यात्रा कर रहे थे. जनरल कोच में चढऩे के कुछ देर बाद उन्होंने देखा तो लोवर की जेब में रखा सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन गायब था. चोरी गए मोबाइल की कीमत करीब 20 हजार रुपये बताई गई है.

इधर बाराबंकी उत्तर प्रदेश निवासी रमेश सिंह कुशी नगर एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में बाराबंकी से एलटीटी की यात्रा कर रहे थे. सफर के दौरान वह अपनी सीट पर सो गए, तभी किसी ने जेब में रखा मोबाइल फोन चोरी कर लिया. चोरी गए मोबाइल की कीमत 29 हजार रुपये बताई गई है. पंचवेली में युवक का पर्स चोरी भोपाल निवासी रवि चौधरी पंचवेली एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार होकर भोपाल से छिंदवाड़ा जा रहे थे.

 

यात्रा के दौरान ट्रेन भोपाल से चलने लगी तो पता चला कि उनकी जेब में रखा पर्स किसी ने निकाल लिया है. चोरी गए पर्स में वोटर कार्ड, पैन कार्ड, गाड़ी की आरसी, तीन क्रेडिट कार्ड, दो डेबिट कार्ड एवं नगदी 2600 रुपए रखे हुए थे. जीआरपी ने सभी मामलों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Exit mobile version