Shahdol MP: सात दिवसीय बाणगंगा मेला का सासंद हिमाद्री सिंह ने किया शुभारंभ।

Shahdol MP: सात दिवसीय बाणगंगा मेला का सासंद हिमाद्री सिंह ने किया शुभारंभ।

शहडोल। संभागीय मुख्यालय शहडोल में मकर संक्रांति के अवसर पर सात दिवसीय बाणगंगा मेला का शुभारंभ सांसद संसदीय क्षेत्र शहडोल श्रीमती हिमाद्री सिंह ने फीता काटकर किया तथा मेले के ध्वज को फहराया।
बाणगंगा मेला के शुभारंभ अवसर पर सांसद ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के इस आधुनिक युग में भी हमारे क्षेत्र में मेलों का आयोजन किया जा रहा है यह कही न कही हमारी सांस्कृतिक धरोहर की झलक को प्रदर्शित करती है। उन्होंने कहा कि मेले का आयोजन सामाजिक समरसता का संदेश देता है यह केवल मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि सामाजिक समरसता को भी प्रगाढ़ करता है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बाणगंगा मेला और भव्य होगा।

बाणगंगा मेला के शुभारंभ अवसर पर विधायक श्रीमती मनीषा सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि यह बाणगंगा मेला अत्यंत प्राचीन और ऐतिहासिक है जहां दूर-दूर से लोग उत्साह एवं उमंग के साथ आते है। उन्होंने कहा कि लोग सूर्य, नदियों की पूजा करते है जो प्राकृति की देन और प्राकृति के प्रति लोगो की आस्था को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि मेले में आकर लोग तिल के लड्डू पतंग आदि का आनंद लेते है।
इस अवसर पर विधायक जैतपुर श्री जयसिंह मरावी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री घनश्याम जायसवाल ने भी संबोधित कर मकर संक्रांति की नागरिकों को शुभकामनाएं दी। साथ ही स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन की भी प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष नगर पालिका श्री प्रवीण डोली, समाजसेवी श्री कमल प्रताप सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, पार्षद श्री सिल्लू रजक, समाजसेवी श्री संतोष लोहानी, श्री मनोज गुप्ता सहित अन्य अधिकारी, समाजसेवी व काफी संख्या में लोग उपस्थित थें।

Exit mobile version