मुख्यमंत्री के सीधी आगमन से एक दिन पहले फूटी बाणसागर नहर मोहनिया टनल में भरे पानी को किया गया डायवर्ट।

0

मुख्यमंत्री के सीधी आगमन से एक दिन पहले फूटी बाणसागर नहर मोहनिया टनल में भरे पानी को किया गया डायवर्ट।

नहर टूटने की जानकारी मिलते ही स्थल पर पहुंचे चुरहट विधायक सहित कलेक्टर,एसपी व सीईओ

 

9893569393 विराट वसुंधरा ब्यूरो,,

मध्यप्रदेश के सीधी रीवा मार्ग पर बने मोहनिया टनल के ऊपर से गुजर रही बाणसागर यूपी-बिहार नहर के अचानक क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण नहर का पूरा पानी पहाड़ से आकर मोहनिया टनल के अंदर घुस गया। जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला स्थल पर पहुंचकर नहर से पानी की सप्लाई को बंद करवाया गया,करीब एक घंटा तक टनल के दोनो तरफ वाहनों की आवाजाही पर रोक लगवा दी गई। नहर से पानी का बहाव कम होने के बाद यातायात को बहाल किया गया।

क्या है घटना-
इस पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया गया कि मोहनिया पहाड़ के भीतर बनी टनल के ऊपर से निकलने वाली बाणसागर नहर के अचानक क्षतिग्रस्त होने से गुरुवार की रात तकरीबन 11 बजे पहाड़ के ऊपर से नहर का पानी नीचे आना शुरू हो गया जो मोहनिया टनल के बगल की दीवारों से बहकर सड़क पर आ गया और पानी ने अपना रुख मोहनिया टनल के भीतर की तरफ लिया। यह नहर टनल के सीधी जिले की तरफ के किनारे में टूटी। तकनीकी दृष्टि से ये एक संयोग ही है कि इस टनल का सीधी तरफ का जो छोर है वो टनल के भीतर की ओर ढलान भरा है। जिसके कारण से बाणसागर नहर पानी का आवेग पूरी तरह टनल के भीतर की तरफ हो गया।

चुरहट विधायक सहित स्थल पर पहुंचा प्रशासन :-

घटना की जानकारी मिलते ही चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर प्रशासन को नहर से पानी सप्लाई बंद कराने के निर्देश दिए। उपरांत रात में ही कलेक्टर साकेत मालवीय व जिला पंचायत सीईओ स्थल पर पहुंचकर मोर्चा संभाले। बताया गया कि ममदर गांव के पास बने नहर के गेट को बंद कर पानी की सप्लाई को एमपी नहर की ओर मोड़ दिया गया, जिससे टनल को कोई नुकसान नहीं हो पाया।

सीएम के आगमन के पूर्व हुई घटना-

गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात में नहर टूट गई, वहीं अगले दिन एक सितंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सीधी शहर में कार्यक्रम आयोजित होना था, अचानक नहर टूटने से प्रशासन को भी पशोपेश में डाल दिया, जिससे प्रशासन मुस्तैदी दिखाते हुए स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किए।

भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने दिया धरना-

बाणसागर नहर के निर्माण में बरती गई लापरवाही अनियमिता और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह के नेतृत्व में मोहनिया टनल के पास कांग्रेस पार्टी ने धरना प्रदर्शन किया। आरोप लगाया गया कि बाणसागर नहर के निर्माण में भारी अनियमिता व्यापक पैमाने पर किए गए भ्रष्टाचार और सरकारी एवं प्रशासनिक अदूरदर्शिता के चलते यह स्थिति निर्मित हुई है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने धरना प्रदर्शन के दौरान कहा कि बाणसागर नहर के निर्माण में व्यापक पैमाने पर धांधली की गई है आज उसकी पोल खुलकर सामने आ गई। यह प्रशासन और सरकार की अदूरदर्शिता का परिणाम है इस घटना ने स्पष्ट कर दिया है कि उक्त नहर के निर्माण में व्यापक पैमाने पर धांधली की गई है और यह सब कुछ सरकार के इशारे पर हुआ है नहर के क्षतिग्रस्त होने से यह स्पष्ट हो गया है निर्माण में उपयोग की गई तकनीक और इसके गुणवत्ता पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा है। उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर नहर के निर्माण के सभी पहलुओं पर नए सिरे से जांच कराए जाने की मांग किए।

सिहावल विधायक ने की निष्पक्ष जांच की मांग-

विधायक कमलेश्वर पटेल ने गत रात्रि को सीधी बाणसागर की उप्र नहर टूटने की निष्पक्ष जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी कराने की मांग की है।
विधायक ने बताया कि बीती रात को बाणसागर नहर क्षतिग्रस्त होने से हजारों गैलन पानी बह गया है। यह पानी मोहनिया टनल में तीव्र गति से घुस रहा। उन्होंने कहा कि मप्र भाजपा सरकार में हुआ भ्रष्टाचार अब प्रदेश के हर हिस्से में बह रहा है! जनधन के आपराधिक दुरुपयोग के लिए भाजपा सरकार ही दोषी है।
००००००००००००००

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.