महिला के एसडीएम कार्यालय परिसर में कीटनाशक खा लिया, हड़कंप
बड़वानी, मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा में एसडीएम कार्यालय परिसर में आज शाम एक महिला ने अपने घर में तोड़फोड़ के मामले में कथित तौर पर कार्रवाई नहीं होने से आहत होकर कीटनाशक खा लिया।
सेंधवा सिटी थाना पुलिस के अनुसार, वरला निवासी 55 वर्षीय कस्तूरबा बाई को कीटनाशक खाने के बाद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें बड़वानी रेफर किया गया है।
महिला अपने बेटे और पति के साथ सेंधवा के एसडीएम कार्यालय में अपने घर में हुई तोड़फोड़ के मामले में कार्रवाई न होने का आवेदन देने आई थी. वहां उसने कार्रवाई न करने की बात कहते हुए एसडीएम आशीष के सामने हंगामा किया और जब उसे समझाइश देकर बाहर जाने को कहा गया तो उसने बाहर आकर कीटनाशक पी लिया।
एसडीएम आशीष ने बताया कि महिला पहले से ही कीटनाशक लेकर आई थी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जांच के बाद दी जायेगी.
महिला के बेटे ने वरला के आधा दर्जन लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में वरला पुलिस सूत्रों ने बताया कि महिला का घर कानूनी तौर पर सही है, लेकिन उसका अतिक्रमण था जिसे पंचायत ने हटा दिया. वहां एक छोटा सा मंदिर है, जिसका विस्तार गांव वाले करना चाहते हैं. अतिक्रमण हटाने के विवाद को लेकर महिला के बेटे ने कल आवेदन दिया है, जिसकी जांच की जा रही है.