मध्य प्रदेश

SINGRAULI NEWS : कुंए में गिरने से तेंदुए की हुई मौत

रेस्क्यू कर वन अमले ने निकाला शव, कराया पोस्ट मार्टम

छिंदवाड़ा. पूर्व वन मंडल के चौरई वनपरिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम आमाझिरी में तेंदुआ खेत में स्थित कुंए में गिर गया. पानी में डूबने से तेंदुए की मौत हो गई. आज वन विभाग के अमले ने रेस्क्यू कर तेंदुए के शव को कुंए से बाहर निकाला और उसका पोस्ट मार्टम करा कर उसका अंतिम संस्कार कराया. प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम आमाझिरी में जंगल के पास विशन आदिवासी का खेत है. इन दिनों खेत में गेंहू की फसल लगी होने पर खेत में सिचाई की जा रही है. बीती रात भी विशन आदिवासी अपने गेंहू की फसल में सिचाई कर रहा था. शुक्रवार की रात्रि 10 बजे लगभग कुंए में कुछ गिरने की आवाज आने पर उसने कुंए के अंदर देखा तो तेंदुआ कुंए के अंदर बाहर निकलने का प्रयास कर रहा था. इस पर उसने इस बात की सूचना वनविभाग को दी. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक तेंदुआ पानी में डूब गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी. वन विभाग की सूचना पर चौरई पशु चिकित्सा विभाग के दो डॉक्टर ने तेंदुए का पोस्ट मार्टम किया फिर वन विभाग के आलाधिकारियों के समक्ष तेंदुए का अंतिम संस्कार कराया गया.

देर रात होने पर निकाल नही पाए शव

बताया जा रहा है कि तेंदुए के कुंए में गिरने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग का अमला पूरे संसाधन लेकर तेंदुए को कुंंए से बाहर निकालने के लिए ग्राम आमाझिरी विशन आदिवासी के खेत पहुंचा था लेकिन वन विभाग की टीम जब तक उसे कुंंए से बाहर निकालती तब तक उसकी कुंए में डूब कर मौत हो चुकी थी. देर रात होने के कारण वन अमला तेंदुए के शव को बाहर निकाल नही पाया.

6 घंटे की माशक्कत के बाद निकाला शव

शनिवार की सुबह से वन विभाग ने रेस्क्यू अभियान चालू किया. बताया जा रहा है कि कुंआ काफी गहरा था और उसमें अधिक पानी होने के कारण तेंदुए का शव भी नजर नही आ रहा था. वन अमले ने कुंए को खाली कराने के लिए पानी की तीन मोटर पंप कुंए में लगाकर कुंए को खाली कराया और लगभग 6 घंटो की माशक्कत करने के बाद तेंदुए को कुंए से बाहर निकाला गया.

कुंए में मुडेर नही होने से गिरा तेंदुआ

बता दे कि ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए अधिकतर कुंओं में किसानों ने कुंए में मुडेर नही बनाया है जिसके चलते कुंए के आस पास घास उग आती है और कुंआ दिखाई नही देता है. कुंआ दिखाई नही देने के कारण घटनाए घटित हो जाती है. बीती रात भी यही हुआ कि कुंए में मुडेर नही होने के कारण तेंदुआ को कुंआ दिखाई नही दिया और वह कुंए में जा गिरा और उसकी मौत हो गई. जंगल से लगे खेतों में बने कुंए को चिन्हित कर विभाग को शख्त कार्रवाई करना चाहिए जिससे बेजुबान वन्य प्राणियों को अपनी जान ना गवानी पड़े.

जंगल से लगा है खेत

बताया जा रहा है कि विशन आदिवासी का खेत जंगल से लगा हुआ है जिसके कारण वन्यप्रणियों की उक्त स्थान पर चहल कदमी बनी रहती है. पूर्व में भी कई बार वन्यप्राणी विशन आदिवासी के खेत में आ चुके है. शुक्रवार की रात को भी तेंदुआ उक्त स्थान पर पहुंचा था लेकिन उसकी कुंए में गिरने से मौत हो गई.

इनका कहना है

शुक्रवार की देर रात तेंदुए के कुंए में गिरने की सूचना मिली थी. जब तक वन विभाग की टीम तेंदुए का रेस्क्यू करने पहुुंची तब तक तेंदुए की मौत हो चुकी थी. आज तेंदुए को कुंए से बाहर निकाल कर उसका अंतिम संस्कार किया गया.

एचएल सनोडिया

वन परिक्षेत्र अधिकारी चौरई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button