mp news: मध्य प्रदेश के समंदर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शादी के दौरान दूल्हे की मौत की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दूल्हा-दुल्हन फेरे लेने वाले थे, दोनों एक-दूसरे के बगल में बैठे थे और पंडित जी मंत्रोच्चार कर रहे थे, तभी अचानक दूल्हे ने दुल्हन की गोद में अपना सिर रख दिया और दुनिया को अलविदा कह दिया। परिजन दूल्हे को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूल्हे की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है.
मंडप में फेरों से पहले दूल्हे ने तोड़ा दम
घटना सागर के तिली इलाके की है जहां शनिवार को एक मैरिज गार्डन में शादी समारोह चल रहा था. बराती और घराती दोनों पक्ष के लोग काफी खुश थे. परकोटा के हर्षित चौबे की बारात सागर आई। हर्षित गोपालगंज में मेडिकल दुकान चलाता था. जयमाला के बाद फेरे होने वाले थे, फेरों के लिए दूल्हा-दुल्हन मंडप में बैठे थे और पंडित जी दूल्हा-दुल्हन को सात जन्मों के पवित्र बंधन में बांधने के लिए मंत्रोच्चार कर रहे थे। लेकिन फेरे शुरू होने से पहले हर्षित घबरा गया और दुल्हन की गोद में सिर रखकर गिर गया। दूल्हे की हालत देख मंडप में हड़कंप मच गया।
हार्ट अटैक से मौत की आशंका
दूल्हे हर्षित को तुरंत शादी के मंडप से उठाकर परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने हर्षित को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक का परिवार मूल रूप से सागर के जैसीनगर तहसील का रहने वाला है। दूल्हे की मंडप में हुई मौत से दोनों परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हर्षित की मौत के बाद दूल्हे के ही परिधानों में जब उसकी अर्थी निकली तो हर किसी की आंखों से आंसू छलक गए।