मध्य प्रदेशरीवा

MP news, सीतापुर की घटना को लेकर मऊगंज और देवतालाब विधायक आमने-सामने।

सीतापुर की घटना को लेकर मऊगंज और देवतालाब विधायक आमने-सामने।

 

मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल की नौटंकी के बाद अब देवतालाब के वरिष्ठ विधायक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है और उनके द्वारा किए जा रहे कृत्यों पर अपनी प्रतिक्रिया भी दिए हैं। देवतालाब विधायक गिरीश गौतम ने इस मामले में क्या कहा यह हम बाद में बताएंगे इससे पहले हम यह बताना जरूरी समझते हैं कि इन दिनों एक गदाधारी विधायक काफी उछाल कूद करते देखे जा रहे हैं हालांकि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में कई बार अपने रंग बदले हैं भेष बदलना उनका कोई नया कारनामा नहीं है उनके ऊपर एक बघेली में कहावत फिट बैठती है कि “घरे के पही बिनी ना बिनाय” पही बिनय पहारे जाय” जी हां इस समय मऊगंज विधायक के ऐसे ही हालात हैं लोगों का कहना है कि मऊगंज जिले में जनता की समस्या सुनना क्षेत्र के विकास के लिए काम करना छोड़ बहुरुपिया की तरह अपना भेष बदलकर पीला वस्त्र धारण करके नौटंकी करने लगे हैं, अपनी पूर्व की विपरीत राजनीतिक और धार्मिक विचारधारा से बाहर निकल कर कट्टर हिंदू वाली छवि बनाने के लिए बवंडर खड़ा करते हैं।

मामला बीते 17 जनवरी का है जिस दिन प्रयागराज से मऊगंज विधायक देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के सीतापुर में एक आपराधिक मामले को तूल पकड़वाने पहुंचते हैं हालांकि इस मामले में पुलिस ने पहले ही मामला दर्ज कर लिया था और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया था चूंकि मामला हिंदू और मुसलमान “लव जिहाद” का था इसलिए मऊगंज विधायक हर हाल में इस घटना को तूल देना चाह रहे थे सीतापुर पहुंचने के बाद उन्होंने लोगों को पहले भड़काया और फिर मऊगंज कलेक्ट्रेट पहुंचने हैं और रात में ही कलेक्टर और एसपी पर दबाव बनाकर लौर थाना प्रभारी को निलंबित करने के लिए अड़ जाते हैं मऊगंज विधायक की बीते माह की महादेवन मंदिर की घटना और नौटंकी से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पहले ही परेशान होकर थक हार चुका था अब नया बखेड़ा ना खड़ा हो जाए इसके लिए उन्होंने विधायक का मान रखते हुए थाना प्रभारी और विवेचक को निलंबित कर दिया।

यह पूरा मामला देवतालाब विधानसभा क्षेत्र का है यहां से गिरीश गौतम विधायक हैं जो पूर्व में विधानसभा अध्यक्ष भी रहे हैं और देवतालाब विधानसभा क्षेत्र का चार पंचवर्षीय से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं इस क्षेत्र में गली-गली और घर-घर गिरीश गौतम का लोगों से सीधा सम्पर्क है लेकिन देवतालाब विधानसभा क्षेत्र की कानून व्यवस्था पर मऊगंज विधायक की दखलंदाजी उन्हें भी पसंद नहीं आई और उन्होंने मीडिया के सामने अपनी बात रख कर यह बता दिया है कि शायद मऊगंज विधायक अपने आप को मुख्यमंत्री मानते हैं मऊगंज में सभी विकास कार्य हो चुके हैं और जनता काफी खुशहाल है वहां राम राज्य स्थापित हो चुका है इसलिए दूसरी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर राजनीति कर रहे हैं मीडिया के कई सवालों का उन्होंने बड़ी बेवाकी के साथ जवाब दिया है और मऊगंज विधायक के द्वारा किए कृत्य को अनुचित बताया है बता दें कि गिरीश गौतम भाजपा के सीनियर लीडर के साथ वरिष्ठ विधायक हैं उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में कभी भी छल कपट झूठ और प्रपंच की राजनीति नहीं की है उनकी छवि न्याय प्रिय राजनेता के रुप में रही है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button