Rewa news:चाय के स्टाल पर दो गुंडों के बिच हुआ झगडा फिर निकाला हथियार जाने क्या है मामला.

चाय के स्टाल पर दो गुंडों के बिच हुआ झगडा फिर निकाला हथियार जाने क्या है मामला.

Rewa news: रीवा में चाय की दुकान पर हुआ तमासा और विवाद बढने लगा जिस कारण से पुब्लिको में हलचल मच गई और विवाद पुलिश तक पहुच गया और वह वह दोनों ब्यक्ति कोई अवैध प्रकार का धंधा करते है जिस कार्ड से पुलिश ने उन्हें उही चायेके दूकान पर पकड़ लिया रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रेलवे मोड़ के पास अवैध हथियार का प्रदर्शन करने पर पुलिस ने रविवार को एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि यह घटना रेलवे मूर स्थित एक चाय की दुकान पर हुई। जहां दो गुटों के बीच हुए विवाद में आरोपी कुलदीप सिंह ने खंजर निकाल लिया। विवाद की सूचना मिलने पर सिविल लाइंस पुलिस(Civil Lines Police) मौके पर पहुंची।

Rewa शहर में दो पक्षों के बीच हुए मामूली विवाद(Controversy) में चाकू निकालने के आरोपी युवक को पुलिस(Police) ने गिरफ्तार कर लिया है। cctv फुटेज की मदद से पुलिस ने घटना के बाद भाग रहे आरोपी की पहचान की और फिर आरोपी को गिरफ्तार कर झाड़ियों में छिपाया गया खंजर और कारतूस बरामद कर लिया। घटना रीवा शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रेलवे फ्लाईओवर के पास थलाइवा चाय की दुकान पर हुई, जहां बीती रात दो पक्षों के बीच हुए मामूली विवाद में आरोपी युवक ने पीड़ित के कान पर खंजर तान दिया।

Police जब मौके पर पहुंची तो आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन जब Police ने घटनास्थल पर लगे cctv फुटेज खंगाले तो मामला स्पष्ट हो गया। सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश साहू ने बताया कि 15 जनवरी को बैकुंठपुर थाना क्षेत्र निवासी कुलदीप सिंह अपने एक दोस्त के साथ रेलवे फ्लाईओवर के पास थलाइवा चाय की दुकान पर आया था।

वहां पहले से मौजूद एक युवक से उसकी बहस हो गई। जब Police घटनास्थल पर पहुंची तो आरोपी वहां से भाग चुके थे। लेकिन सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी ने घटना वाले दिन इटौरा बाईपास पर झाड़ियों में तमंचा छिपा दिया था, जिसे आरोपी की पहचान होने के बाद बरामद कर लिया गया। मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version