MP viral news: मोहन सरकार के राज में लाडली बहनों पर अत्याचार, ऑफिस में महिलाओं के साथ किया जा रहा है दुर्व्यवहार मामला गंभीर,

मोहन सरकार के राज में लाडली बहनों पर अत्याचार, ऑफिस में महिलाओं के साथ किया जा रहा है दुर्व्यवहार मामला गंभीर,

MP viral news: हमारे मध्य प्रदेश राज्य(Madhya Pradesh State) में महिलाओं पर दिन पर दीन अत्याचार(Atrocity) बढ़ता जा रहा है भिंड जिले की गोहद तहसील में क्लर्क ने महिला की जूतों से पिटाई कर दी। जिस पर मोहन सरकार ने लाडली बहनों पर जो अत्याचार हो रहे है उस पर कड़ी कार्यवाही कर उसका कानूनी प्रक्रिया प्रस्तुत किया जाना चाहिए महिलाओं पर अब ऑफिस में भी सुरक्षित नहीं है उनके साथ किया जा रहा है जबरदस्ती मारपीट और ऑफिस के एक कर्मचारियों ने महिला को जूते से मारा और हाथ भी उठाया मामला हुआ गंभीर, उसके मुंह पर थप्पड़ जड़ दिए। महिला किसी काम से तहसील कार्यालय पहुंची थी। यहां वह अपने काम के बारे में पूछ रही थी। इसी बीच दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। क्लर्क ने जूता निकालकर महिला की पिटाई शुरू कर दी। घटना सोमवार दोपहर की है।

दोषी को उसके किये की सजा मिलाना चाहिए, शिकायतकर्ता दीपा पत्नी राम अवतार जाटव(Deepa wife Ram Avtaar Jatav) (55) लोध के पाली गांव की निवासी हैं और किसी सरकारी काम(government work) से तहसील कार्यालय पहुंची थीं। उसने आरोप लगाया कि तहसील(Tehsil) में तैनात क्लर्क नवल किशोर गौड़ ने काम के बदले उससे पैसे लिए हैं, फिर भी कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने इसका विरोध किया.

इस दौरान महिला चिल्लाती रही(the woman kept screaming), लेकिन आरोपी क्लर्क उसे बेरहमी से पीटता रहा। घटना के बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया।

आरोपी क्लर्क(accused clerk) को उसके किये की साजा मिलनी चाहिए ताकि नारी सक्ती को बढ़ावा मिल सके, डॉक्टरों के अनुसार महिला को गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के आदेश पर गोहद SDM पराग जैन ने महिला से मारपीट करने के clerk in charge नवल किशोर गोड़ को निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान उनकी तैनाती एंडोरी तहसील में रहेगी।

Exit mobile version