अवैध उत्खनन और परिवहन को लेकर ग्रामीणों ने संभागायुक्त और पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन को सौंपा ज्ञापन।
खनिज अधिकारी और थाना प्रभारी की मिलीभगत से सोन नदी से हो रही रेत की अवैध उत्खनन।
रेत ठेकेदार कम्पनी के दबंग कर्मचारी कवरेज करने और खबर चलाने को लेकर पत्रकारों को दे रहे गोली मारने की धमकी
शहडोल। अवैध रेत उत्खनन और परिवहन से परेशान ग्रामीणों ने उमरिया में खनन कार्यरत ठेका कंपनी बाबा महाकाल के विरुद्ध शहडोल संभागायुक्त और पुलिस महानिरीक्षक जोन शहडोल को शिकायत पत्र दिया बाबा महाकाल कंपनी के दबंग कर्मचारियों के आतंक से सैकड़ों ग्रामीण जन भयभीत है जिसके कारण संभागायुक्त शहडोल और पुलिस महानिरीक्षक जोन शहडोल को लिखित शिकायत पत्र देकर उचित जांच कर दण्डात्मक कार्यवाही करने की मांग किये है ग्रामीणो ने बताया की बाबा महाकाल कम्पनी के दबंग कर्मचारी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं हम सभी डरे हुए हैं कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
शहडोल जिले के अंतिम छोर एवं उमरिया जिले से लगे ग्राम अमिलिहा से अवैध रूप से उत्खनन कर रेत लोडिंग का कार्य किया जा रहा है जिसमें रेत की टीपी रेत भण्डारण से लिया जा रहा है और मनमानी तरीके से खनिज अधिकारी उमरिया और थाना प्रभारी मानपुर के सहमती से रेत सोन नदी अमिलिहा घाट से अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है ग्रामीण बहुत आक्रोश में है और ग्रामीणों ने कहा की यदि प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं कि जाती है तो ग्रामीण जनआमरण अनशन करेंगें। जिसमें प्रशासन की पूर्ण जवाबदारी होगी .