Shahdol News: शहडोल नगर पालिका CMO की अग्रिम जमानत हुई खारिज, सीएमओ को तलाश करने पहुंची इटारसी पुलिस , बीमारी का बहाना बना CMO हुए फरार।

शहडोल नगर पालिका CMO की अग्रिम जमानत हुई खारिज, सीएमओ को तलाश करने पहुंची इटारसी पुलिस , बीमारी का बहाना बना CMO हुए फरार।
Shahdol News: CMO अक्षत बुंदेला ने कूटरचित फर्जी दस्तावेज तैयार करके शासकीय राशि(government money) का दुरुपयोग करने के मामले में न्यायालय(Court) ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है, जिसके बाद इटारसी पुलिस शहडोल(Itarsi Police Shahdol) में पहुंचकर उनके कार्यालय(Office) व घर में दी थी। लेकीन सीएमओ पुलिस टीम(CMO Police Team) को नहीं मिले। पुलिस के पहुंचने के पहले ही सीएमओ ने छुट्टी लेकर कहीं चले गए है।बताया गया कि इटारसी पुलिस शहडोल में दबिश दी। यहां नगरपालिका शहडोल(Municipality Shahdol) सीएमओ को तलाशने पहुंची लेकीन Police को उनके कार्यालय एवं घर में ताला लगा मिला। दरअसल, नपा इटारसी के पूर्व राजस्व निरीक्षक संजीव श्रीवास्तव और सर्विस प्रोवाइडर राजा सैफी को न्यायालय ने सजा सुनाई है। जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है। इसी मामले से जुड़े तत्कालीन सीएमओ इटारसी(CMO Itarsi) व शहडोल सीएमओ(Shahdol CMO) अक्षत बुंदेला और तत्कालीन उप रजिस्ट्रार आनंद पांडेय के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। इटारसी पुलिस गिरफ्तारी वारंट मिलने के बाद सीएमओ अक्षत बुंदेला के शहडोल स्थित ठिकानों पर दबिश देने पहुंची थी। पुलिस टीम में इटारसी थाने के एसआई(SI) अरविंद बेले और हेमंत तिवारी शामिल थे। दोनों ने शहडोल स्थित उनके आवास और कार्यालय में पूछताछ की, लेकिन बुंदेला नहीं मिले। उल्लेखनीय है कि मामले में प्लाट(plot) खरीदने वाली शुभांगी रसाल के पति शंकर रसाल ने शिकायत की थी। दरअसल प्लाट खरीदने के बाद जब वे मौके पर पहुंचे तो पता चला कि 81ए नंबर का कोई प्लॉट मौके(plot opportunities) पर है ही नहीं। साथ ही स्थानीय लोगों ने भी बताया कि maps में दर्शाए गया प्लॉट की जगह ही खाली नहीं है।इसके बाद पीड़ित ने न्यायालय(Court) में गुहार लगाई थी ।