इंदौरमध्य प्रदेशलाइफ स्टाइल

Pushpa movie news: फ़िल्म पुष्पा का ‘शेखावत’ बनना कांस्टेबल को पड़ा भारी, हुई कार्यवाही

फ़िल्म पुष्पा का ‘शेखावत’ बनना कांस्टेबल को पड़ा भारी, हुई कार्यवाही

Pushpa movie news:  रील में नजर आ रहा पुलिसकर्मी इंदौर पीआरटीएस(Policeman Indore PRTS) में पदस्थ सिपाही जितेंद्र तंवर है। वहीं बाइक चलाने वाला कमलेश डामोर और वीडियो बनाने वाले का नाम अतुल डामोर है। बाइक पर बैठा पुलिसकर्मी सिगरेट पी रहा था और लोग उसे शेखावत सर…शेखावत सर पुकार रहे थे। पुलिसकर्मी(policeman) उन्हें देख कर सिगरेट(Cigarette) का धुआं निकालता है। एडीसीपी(ADCP) ने उसे इन्फुलेंसर के साथ तलब कर फटकार लगाई। अफसरों(officers) ने हेलमेट न पहनने पर उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई कर दी। सिगरेट(Cigarette) पीने पर नगर निगम से स्पॉट फाइन की कार्रवाई करवाई। उधर पीआरटीएस(PRTS) के DIG ने भी जितेंद्र के खिलाफ जांच बैठा दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button