Satna News: सहायता मांगने के लिए बाइक रुकवाई और मारपीट कर लूट की घटना को दिया अंजाम
सरे राह बाइक-नकदी लूटने वाले 3 युवक गिरफ्तार
Satna News: मजदूरी कर बाइक से वापस लौट रहे व्यक्ति(Person) से सहायता मांगने के नाम पर रास्ते में रोक लिया गया.Bike के धीरे होते ही घात लगाए 3 युवकों ने हमला बोल दिया. मजदूर के साथ मारपीट करते हुए उसकी बाइक और नकदी लूट ली गई. इस मामले में Police को 12 दिन बाद सफलता मिली और घटना(Event) को अंजाम देने वाले आरोपी युवकों को दबोच लिया गया.
पुलिस अधीक्षक(superintendent) मैहर सुधीर अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ताला थाना क्षेत्र अंतर्गत मुकुंदपुर Lock मार्ग पर Bike और नकदी लूटने वाले 3 आरोपियों(the accused) को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राम निवास उर्फ सरपंट केवट पिता दयाराम उम्र 20 वर्ष, राज लाल सोंधिया उर्फ बिटअू पिता हरप्रसाद उम्र 19 वर्ष दोनों निवासी ग्राम ककलपुर रामपुर बघेलान और संतलाल उर्फ शुग्गा उर्फ अभिषेक केवट पिता लल्लू उम्र 20 Year निवासी ग्राम पनखुड़ी रामपुर नैकिन सीधी के तौर पर हुई.
गिरफ्तार आरोपियों(arrested accused) के कब्जे से लूटी गई बाइक क्र. एमपी 19 जेड एच 5496(Bike no. MP19ZH5496) और 4 हजार रु की नकदी बरामद कर ली गई है. इस मामले में फरियादी ताला निवासी तेजभान नट द्वारा थाने में शिकायत की गई थी. तेजभान ने Police को घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि वह पेशे से मजदूर है और 9 January की शाम अपना काम पूरा कर वापस घर लौट रहा था. रात के पौने 9 बजे जब वह मुकुंदपुर ताला रोड पर पुलिया सिंधौल रोड नहर के पास पहुंचा तो सडक़ किनारे 3 युवक खड़े दिखाई दिए. युवकों ने सहायता मांगने का नाटक करते हुए बाइक रुकवाने का प्रयास किया. जिसे देखते हुए तेजभान ने अपनी बाक की गति slow कर दी. इसी दौरान घात लगाए खड़े एक युवक ने Bike के पिछले पहिए में डंडा फंसा दिया. जिसके चलते तेजभान लडख़ड़ा कर नीचे गिर गया. तीनों युवकों ने तेजभान को पकड़ लिया और मारपीट करते हुए कधौली की ओर अंधेरे मोड़ के पास ले गए. जहां पर बुरी तरह मारपीट करते हुए उसके पास मौजूद 4 हजार की नकदी और बाइक को तीनों युवकों ने अपने कब्जे में ले लिया. देखते ही देखते तीनों युवक वहां से फरार हो गए.
बदल दी थी नंबर प्लेट
ताला पुलिस(lock police) को मुखबिर के जरिए इस बात की सूचना मिली कि 3 संदिग्ध युवक गोविंदगढ़ से बेला की ओर जा रहे हैं. जिसके चलते पुलिस टीम ने उक्त मार्ग पर जांच शुरु कर दी. पुलिस ने बाइक सवार 3 युवकों को जांच(Test) के लिए रोका तो उनकी बाइक का नंबर दूसरा निकला. लेकिन जब युवकों(young men) के पास बाइक से संबंधित दस्तावेज नहीं मिले तो इंजन और चेचिस नंबर का मिलान किया गया. जिसके जरिए बाइक फरियादी तेजभान की होने की पुष्टि हो गई. पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में तीनों युवकों ने लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया. जिसके चलते तीनों आरोपियों को सलाखों के पीेछे पहुंचा दिया गया.