Rewa News : रीवा कि होनहार बिटिया ने रीवा जिले का बढ़ाया गौरव, मिला भरपूर सम्मान..
रीवा कि होनहार बिटिया ने रीवा जिले का बढ़ाया गौरव, सिरमौर में हुआ सम्मान..
विराट वसुंधरा / न्यूज़ ब्यूरो रीवा
रीवा : मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग-2022 में डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुई रीवा की होनहार बिटिया सुश्री आयशा अंसारी जो गरीबी में पल बढ़कर आज अपनी काबिलियत का परचम लहरा दिया है, जी हाँ.. एक एक गरीब परिवार में जन्मी व ऑटो चालक कि बिटिया ने MPPSC कि परीक्षा पास करते हुए आज डिप्टी कलेक्टर बनकर अपने माता पिता का मान बढ़ाया है, व समाज को भी शिक्षित किया है,
आज सिरमौर कि धरती में सुश्री आयशा अंसारी (डिप्टी कलेक्टर) का मध्यप्रदेश बिरसा मुंडा विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुकांत कुशवाहा के निज आवास में उनके सम्मान हेतू छोटा स कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहाँ उनका आत्मीय सम्मान किया गया,
आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी विष्णुकांत कुशवाहा रीवा के वरिष्ठ पत्रकार मनोज सिंह सहित कई लोगों ने उन्हें उनकी इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य कि कामना की।