Rewa news: रीवा जिले में हुआ एक भयानक मार पिट एक ही परिवार के कई सदस्य घायल, जानिए पूरा मामला.
रीवा जिले में हुआ एक भयानक मार पिट एक ही परिवार के कई सदस्य घायल
Rewa news: रीवा जिले(Rewa district) में दो पक्षों के बीच भीषण मारपीट जिसमें एक ही परिवार(same family) के 5 लोग लहूलुहान हो गए और इनमें से एक परिवार के भाई-बहन है। सेमरिया में दो पक्षों के बीच मामूली विवाद में मारपीट हुई। इस घटना में भाई-बहन समेत साकेत परिवार(Saket family) के पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पिटाई करने वाले सभी सदस्यों का वीडियो(Video) भी बना लिया गया है, पिटाई का Video भी सामने आया है, घटना बुधवार की है. जब सेमरिया वार्ड क्रमांक 5(Semaria Ward Number 5) में साकेत परिवार का एक सदस्य बाइक से कहीं जा रहा था. सड़क पर जल निकासी निर्माण सामग्री बिखरी हुई थी, जो बाइकों के गुजरने पर इधर-उधर फिसल रही थी। यहीं से विवाद शुरू हुआ। पीड़ित जगदीश साकेत ने बताया कि जब विवाद बढ़ा तो भैया शुक्ला और उनके भाई ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब उसने उसे गाली देना बंद किया तो उसने उस पर कुल्हाड़ियों, छड़ों और डंडों से हमला कर दिया। साकेत परिवार के अन्य सदस्यों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन उन पर भी हमला किया गया। इस घटना में परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पीड़ित(victim) का आरोप है की कई व्यक्तियों द्वारा उकसाने पर मारपीट हो गई जिस कारण आपने ही Family में विवाद होने लगा जिस कारण families में घमासान मारमिट हुआ जिस कारण यह है भैया शुक्ला और उनके भाई ने उन्हें उकसाकर उन पर हमला किया। शुक्ला परिवार ने साकेत परिवार पर उकसाने और मारपीट का आरोप लगाया है। घटना के बाद साकेत परिवार बुधवार रात SP office पहुंचा और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। दिन में हुई इस घटना का Video भी बनाया गया, जो अब वायरल हो रहा है।