घर में घुसा सियार,मचा हडकंप
सीधी:नगर पालिका परिषद सीधी अंतर्गत वार्ड नंबर 2 जमोड़ी के निवासी बांकेलाल विश्वकर्मा के घर में अचानक आज सुबह एक विक्षिप्त हालत का सियार घुस गया। परिवार के लोग जब उसको भगाने का प्रयास कर रहे हैं वह काटने को दौड़ रहा था ।पूरे घर के लोग सियार के काटे जाने के कारण भयभीत थे ।उन्होंने जंगल विभाग के रेस्क्यू टीम को फोन करके सियार को रेस्क्यू करने की फरियाद की।
बांकेलाल विश्वकर्मा ने बताया कि जब सुबह परिवार के सभी सदस्य अपने काम में लगे हुए थे तो एक सियार अचानक पता नहीं कहां से आकर उनके कमरे में घुस ग़या ।कमरे में एक पेटी रखी हुई थी वह उसी के पीछे जाकर छुप गया ।हमने उसको भगाने की कोशिश की लेकिन वह काटने का प्रयास कर रहा था जिसके कारण परिवार के सभी सदस्य डरे हुए थे ।हमने वन विभाग के कंट्रोल रूम में फोन किया वहां से आश्वासन मिला है कि हम जल्द ही पहुच रहे हैं। बाद में टीम पहुंची और सियार का रेस्क्यू किया गया।