MP News : कांग्रेस ने जारी कि 144 उम्मीदवारो कि पहली सूची…
MP News : कांग्रेस ने जारी कि 144 उम्मीदवारो कि पहली सूची…
विराट वसुंधरा न्यूज़ मध्य प्रदेश
🛑 MP News : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की पहली सूची आज जारी कर दी है,
इस सूची में 144 उम्मीदवारो के नाम शामिल है, जिसमें रीवा जिले की 4 विधानसभा सीट से प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी गई है,
• मनगवां- से बबिता साकेत,
• त्योंथर- से रमाशंकर सिंह पटेल,
• मऊगंज- से सुखेंद्र सिंह बन्ना,
• गुढ़- से कपिध्वज सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है,
वही बात करें…. रीवा, सिरमौर, सेमरिया एवं देवतालाब विधानसभा सीट की तो अभी इन सीटों को होल्ड पर रखा गया है,
सिद्धार्थ तिवारी की धमकी नहीं आई काम, त्यौथर से नहीं मिला टिकट..
सिद्धार्थ तिवारी को त्यौथर विधानसभा से टिकट नहीं मिला है, उनके द्वारा पार्टी छोड़ने की धमकी भी नहीं आई काम, सिद्धार्थ तिवारी का अब अगला कदम क्या होगा, फिलहाल आगे देखने वाली बात होगी,
बात करें सतना विधानसभा सीट से तो सिटिंग विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को पुनः एक बार और चुनावी मैदान में उतारा गया है।