मध्य प्रदेश

SIDHI NEWS : अवैध संबंधों को लेकर पत्नी और देवर ने की युवक की हत्या

जमोड़ी थाना अंतर्गत भेलकी में हुई हत्या की वारदात ,हत्या के बाद आरोपी दो बच्चों के साथ फरार

सीधी ।अवैध संबंधों को लेकर देवर एवं भाभी ने मिलकर युवक की लाठी एवं डंडे से बेरहमी के साथ पीटकर नृशंस हत्या कर दी। हत्या की वारदात के बाद दोनो आरोपी दो बच्चों को लेकर फरार हो गए। साथ में गए दोनो बच्चे आरोपी महिला के हैं। घटना के बाद भेलकी निवासी भागवत कोल उर्फ चुलबुल कोल पिता नोहरा कोल 34 वर्ष ने जमोड़ी थाना में जाकर रिपोर्ट किया कि उसके भाई दिलीप रावत को चचेरे भाई राजेश कोल व भाभी नीतू कोल ने जान सेे खत्म कर दिया है। उसके भाई दिलीप कोल का शव घर के आंगन में पड़ा है। हत्या का कारण आरोपी चचेरे भाई राजेश कोल व उसके बड़े भाई दिलीप कोल की पत्नी नीतू कोल के मध्य प्रेम प्रसंग का होना था।

उसके मृतक बड़े भाई दिलीप रावत द्वारा अवैध संंबंध को लेकर अपनी पत्नी व आरोपी चचेरे भाई राजेश कोल को कई बार मना किया फिर भी दोनो नहीं मानते थे। इसी बात को लेकर 22 जनवरी 2025 की शाम करीब 7 बजे मेरे भाई दिलीप कोल को आरोपी राजेश कोल व आरोपी भाभी नीतू कोल ने मिलकर लाठी-डंडा से काफी बेरहमी के साथ पीटा। जिसके कारण दिलीप कोल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के दौरान आसपास के लोग भी मौजूद थे और मारपीट करने से मना भी कर रहे थे। यह सूचना मिलते ही जमोड़ी थाना पुलिस रात में ही घटनास्थल पर पहुंची और अपनी विवेचना का काम शुरू कर दिया। आरोपियों की जब पुलिस ने जानकारी ली तो मालूम पड़ा कि वह घर से भाग चुके हैं। आज सुबह जमोड़ी पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल के मर्चुरी में कराने के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस द्वारा मौके पर से भागे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित ठिकानों में दबिश दी जा रही है।

 

इनका कहना है-

 

मृतक मेरा बड़ा चचेरा भाई है। मृतक की पत्नी का अवैध संबंध आरोपी चचेरे भाई राजेश कोल के साथ था। कल आरोपी ने मृतक को दारू-मुर्गा कराया। इसके बाद उसकी पत्नी को सामने ही लेकर अपने घर चला गया। यह देखकर मृतक दिलीप कोल ने जब घर जाकर आपत्ति जताई तो मृतक की पत्नी और आरोपी ने मिलकर हमला करके मौत के घाट उतार दिया।

विमलेश रावत, चचेरा भाई

 

मृतक भाई के शव का पीएम कराने आया हूं। उसकी हत्या आरोपी राजेश कोल ने घर में घुसकर पीठ एवं गर्दन के नीचे मृतक दिलीप कोल के ऊपर घातक हमला किया। जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या का कारण मृतक की पत्नी का अवैध संबंध आरोपी से होना था। जिसको लेकर यह विवाद हुआ।

चुलबुल कोल, मृतक का भाई

 

भेलकी गांव में अवैध संबंधों को लेकर हत्या की वारदात हुई है। मृतक की पत्नी का अवैध संबंध उसके चचेरे देवर से था। जिसको लेकर मृतक द्वारा पूर्व में भी आपत्ति जताई गई थी। इसी बात को लेकर बुधवार की शाम लाठी-डंडे से हमला कर मृतक की पत्नी एवं चचेरे भाई ने हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही वह पुलिस अमले के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और विवेचना का काम शुरू किया गया। दोनो आरोपी घटना के बाद से ही फरार हैं। पुलिस टीमें उनको गिरफ्तार करने के लिए लगी हुई है। जल्द ही गिरफ्तारी होने की उम्मीदें हैं।

दिव्यप्रकाश त्रिपाठी

थाना प्रभारी जमोड़ी

 

इनका कहना है-

 

भेलकी गांव में दिलीप रावत की उसकी पत्नी और चचेरे भाई ने हमला कर हत्या कर दी है। सूचना मिलने पर मौका निरीक्षण कर जांच की जा रही है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई हैं। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जावेगी। हत्या के कारणों को लेकर पुलिस द्वारा साक्षियों के कथन लिए जा रहे हैं।

 

अरविंद श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button