‘युवा पीढ़ी सनातन से हटकर लव जिहाद की ओर जा रही है’, महाकुंभ में रील और मोनालिसा फैक्टर पर भड़के जगतगुरु

प्रयागराज कुंभ में जगतगुरु बने महामंडलेश्वर पंडित अजय पुरोहित सीहोर वाले ने महाकुंभ में रील और मोनालिसा फैक्टर को बढ़ावा देने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि उपदेश उन लोगों को करना चाहिए जिन्होंने वास्तविक तपस्या की है, संतों का समागम रील पर होना चाहिए।

जगतगुरु ने कहा कि आज के युवक-युवतियां सनातन धर्म से दूर होते जा रहे हैं। शास्त्रों का ज्ञान न होने से लव जिहाद को बढ़ावा मिल रहा है। माता-पिता के लिए अपने बच्चों को भगवत गीता और रामायण का ज्ञान देना बहुत जरूरी है। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को सनातन संस्कृति से जोड़ने का आह्वान किया।

महामंडलेश्वर से जगतगुरु बने पंडित अजय पुरोहित ने कहा कि संतों और राजनेताओं के बीच बढ़ती परस्पर निर्भरता के कारण सनातन धर्म पर राजनीति हावी हो गई है। उन्होंने कहा कि नेता धर्म का सहारा लेकर अपनी कमजोर राजनीतिक स्थिति को छुपाने की कोशिश करते हैं.

Exit mobile version