mp board news: कक्षा 10वीं और 12वीं के टाइम टेबल में हुआ बदलाव, नया टाइम टेबल हुआ जारी.

Mp board : कक्षा 10वीं और 12वीं के टाइम टेबल में बदलाव नया टाइम टेबल हुआ जारी

mp board news: मध्य प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल(Board of Secondary Education Bhopal) द्वारा आदेश जारी किया गया है की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की टाइम टेबल में बदलाव किया गया है ऐसा मानना है कि board द्वारा 10वीं और 12वीं के Examination के समय होली का त्यौहार आ गया है जिस कारण 10वीं और 12वीं की Examination में बदलाव किया गया है इस त्यौहार के कारण अभिभावकों का कहना है कि Children होली खेलेंगे की या फिर पढ़ाई करेंगे इसलिए माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आदेश जारी किया गया है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा की टाइम टेबल में बदलाव किया गया

Mp board: कक्षा 10वीं के विज्ञान विषय की परीक्षा में बदलाव

एमपी बोर्ड माध्यमिक शिक्षा भोपाल(MP Board of Secondary Education Bhopal) द्वारा आदेश जारी किया गया है कि class 10th विज्ञान विषय की परीक्षा 19 मार्च को होनी थी और12वीं की परीक्षा 21 मार्च को होनी थी इसलिए माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आदेश जारी किया गया है इन परीक्षा पर विराम लगा दिया गया है कि यह परीक्षाएं अब त्यौहार के बाद लिए जाएंगे। यह परीक्षा अब 19 मार्च को होनी है, लेकिन अब यह 21 मार्च को होगी। इससे पहले 12वीं कक्षा की शारीरिक शिक्षा और राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क के सभी विषयों की परीक्षा 19 मार्च को होनी थी। अब इसे बदल दिया गया है।

Mp board: मध्य प्रदेश में परीक्षा का टाइम टेबल क्यों बदल गया

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल(Board of Secondary Education Bhopal) द्वारा आदेश जारी किया गया है कि इस बार होलिका दहन 13 मार्च को है जिस कारण कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों पर इस पर असर होगा इसी कारण से examinations के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है फिर 14 मार्च को होली खेली जाएगी। रंग पंचमी मार्च को है रंग पंचमी मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में होली की तरह मनाई जाती है। प्रदेश के कई जिलों(districts) में स्थानीय अवकाश हैं, लेकिन माध्यमिक शिक्षा मंडल(Board of Secondary Education) 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 19 march को रंग पंचमी के दिन आयोजित करने जा रहा था। यदि छात्र होली खेलेंगे तो उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा।

Mp board: 6 month पहले हुआ परीक्षा का टाइम टेबल घोषित

12 वीं board परीक्षा 25 फरवरी से और 10 वीं के 27 फरवरी 2024 से शुरू होखी. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 6 महीना पहिले आपन टाइम टेबल के घोषणा कईले रहे, लेकिन बोर्ड परीक्षा के टाइम टेबल तैयार करत समय अधिकारी त्योहार के ध्यान में ना रखले। एहसे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव करे के पड़ेला।

Exit mobile version