वाटसएप पर बेटे को भेजा था मैसेज, जियावन थाना क्षेत्र के दुआरी गांव की घटना
Singrauli News: whatsapp पर बेटे को मैसेज किया कि तुम जल्दी घर आ जाओ, हम दोनों लोग अब इस दुनिया से जा रहे हैं। पिता का मैसेज(message) पढ़कर आनन-फानन में बेटा अपने चचेरे भाई को अपने घर भेजा। जहां देखा तो कमरा अंदर से बंद था। दरवाजा खोलने की आवाज लगाई लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद आसपास के ग्रामीणों को बुलाया गया और इसकी सूचना चौकी पुलिस(outpost police) को दी। दुआरी गांव पहुंची कुंदवार चौकी पुलिस(Kundwar Chowki Police) व ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़ दिया। जहां देखा तो महिला का तखत पर शव पड़ा था और वहीं कमरे में पति फंदे पर झूल रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
Police के मुताबिक शुक्रवार को दुआरी गांव(Duari village) में आनंद कुमार मिश्रा उम्र 66 Year का शव फंदे पर झूलते हुए मिला है। वहीं महिला का शव तखत पर पड़ा था। वहीं पास में खून के छींटे व एक डंडा Police ने बरामद किया है। पुलिस ने संभावना जताई है कि पहले महिला प्रेम मिश्रा के सिर पर डंडा से प्रहार कर उसकी हत्या की गई। इसके बाद आनंद कुमार मिश्रा पिता रुकमणि मिश्रा ने फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर लिया। हालांकि इस मामले में पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर मृतक दंपती के बेटे से भी कई बिंदुओं पर पूछताछ किया है। पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है। दंपती के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच चल रहा था विवाद
Police ने बताया है कि महिला प्रेम मिश्रा बीमार चल रही थी। इंदौर से उसका Treatment कराया गया जा रहा था। गांव में दंपति साथ में रहते थे। Indore आने-जाने को लेकर दोनों के बीच विवाद होता था। कुछ दिनों पहले भी दोनों के बीच कहासुनी होने लगी और काफी देर तक विवाद(Controversy) हुआ। हालांकि उस दौरान पड़ोस के लोगों की समझाइश पर दोनों शांत हो गए थे। मगर शुक्रवार को हुए Controversy में मामला तूल पकड़ लिया और पहले डंडा से सिर पर प्रहार कर महिला की हत्या की गई। इसके बाद खुद फंदे पर झूलकर वृद्ध ने जान दे दी