टेक्नॉलॉजीभोपालमध्य प्रदेशलाइफ स्टाइल

Bhopal News: 15 साल का शुभांक सबसे कम उम्र का हैकर

15 साल का शुभांक सबसे कम उम्र का हैकर

Bhopal News: शुभांक सिंघई…दुनिया के सबसे कम उम्र के प्रमाणित एथिकल हैकर। भोपाल के 15 साल, 9 माह और 9 दिन के शुभांक ने 4 घंटे की ईसी काउंसिल परीक्षा को महज 20 मिनट में पास कर अहमदाबाद के पार्थ गुप्ता का रिकॉर्ड(record) तोड़ दिया। इसी के साथ गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा शुभांक का नाम इंडियन बुक ऑफ रिकार्ड(Indian Book of Records) में भी यंगेस्ट हैकर में शामिल है। लिया। 10 साल पहले पार्थ ने 15 साल, 11 माह की उम्र में यह बेंचमार्क बनाया था।

लॉकडाउन में सीखा

2020 में लॉकडाउन(lockdown) के समय माता-पिता ने ऑनलाइन पढ़ाई के लिए लैपटॉप(laptop) दिया। तब शुभांक ने हैकिंग(hacking) के बारे में जाना। वह कक्षा-6 में पढ़ता था। रुचि बढ़ी तो अहमदाबाद के Institute से आनलाइन हैकिंग(online hacking) की पढ़ाई की। बता दें, एथिकल हैकिंग में किसी सिस्टम या नेवटवर्क की खामियां निकाल कर कंपनी को सुधारने के लिए देते हैं। यह कानूनी दायरे में होता है। कई कंपनियां एथिकल हैकर नियुक्त करती हैं।

छोटी उम्र में इनके लिए किया काम

गूगल, स्पॉटिफाई जैसी कंपनियों के बग ढूंढ कर मदद की है।
कम्प्यूटर सोसाइटी ऑफ इंडिया के साथ काम, डेटा लीक होने से बचाया।
राष्ट्रीय महत्वपूर्ण सूचना अवसंरचना संरक्षण केंद्र को बता कर सुधारने का सुझाव।
गूगल प्ले स्टोर के आइकन में मेटा का डेटा लीक होने से बचाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button