Shahdol MP: गणतंत्र दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण।

Shahdol MP: गणतंत्र दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण।

 

 

 

 

 

 

गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर फहराएंगे राष्ट्र ध्वज

शहडोल: संभागीय मुख्यालय शहडोल के महात्मा गांधी स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। संभागीय मुख्यालय शहडोल में आयोजित मुख्य समारोह में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह राष्ट्र ध्वज फहराएंगे। गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, मार्च पास्ट के साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा झाकियों निकाली जाएगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 26 जनवरी को मुख्य अतिथि डॉ. केदार सिंह प्रातः 8ः59 बजे आगमन होगा, प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्र ध्वज फहराया जाएगा। प्रातः 9ः05 बजे परेड का निरीक्षण, प्रातः 9ः15 बजे माननीय मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश शासन का संदेश वाचन, 9ः30 बजे गुब्बारा का छोड़ा जाना एवं मार्च पास्ट एवं 9ः50 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकियों का प्रदर्षन 10ः20 बजे, पुरूस्कार वितरण प्रातः 10ः40 बजे एवं 11 बजे कार्यक्रम का समापन होगा।

Exit mobile version