MP news:आजीवन कारावास की सजा काट रहे 150 बंदी गणतंत्र दिवस पर होंगे रिहा!

MP news:आजीवन कारावास की सजा काट रहे 150 बंदी गणतंत्र दिवस पर होंगे रिहा!
भोपाल, सागर और इंदौर की जेलों में ज्यादा
भोपाल. प्रदेश की जेलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 150 बंदी गणतंत्र दिवस पर रविवार को रिहा होंगे। जेल प्रशासन के मुताबिक जिन बंदियों का आचार-व्यवहार ठीक रहा है और जेल नियमों की पालना की है ऐसे बंदियों को रिहाई की अनुशंसा की गई है। इनमें किसी भी दुष्कर्म और पॉक्सो के दोषी नहीं हैं।
बंदियों को समाज की मुख्य धारा में लौटने के लिए कई प्रशिक्षण दिए गए है। इनमें आइटीआइ, टेलरिंग, कारपेंट्री, लोहारी, भवन मिस्त्री और भवन सामग्री निर्माण आदि शामिल हैं।
जेल बदी
सतना 14
भोपाल 22
ग्वालियर 12
सागर 22
जबलपुर 12
इंदौर 18
नरसिंहपुर 08
उज्जैन 16
नर्मदापुरम 06
रीवा 16
बड़वानी 04
150 बंदियों को उनके अच्छे आचरण और व्यवहार को देखते हुए रिहा किया जा रहा है, लेकिन किसी भी दुष्कर्म और पॉक्सो के दोषी को रिहा नहीं किया जा रहा।
संजय पांडे, डीआइजी, जेल