Jabalpur news:कोर्ट ने कहा नर्सिंग काउंसिल रजिस्ट्रार ने लुकाछिपी का खेल खेला,नर्सिंग काउंसिल ऑफिस से गायब फुटेज की जांच पुलिस कमिश्नर और साइबर सेल को सौंपी!

Jabalpur news:कोर्ट ने कहा नर्सिंग काउंसिल रजिस्ट्रार ने लुकाछिपी का खेल खेला,नर्सिंग काउंसिल ऑफिस से गायब फुटेज की जांच पुलिस कमिश्नर और साइबर सेल को सौंपी!
जबलपुर. नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल के ऑफिस से सीसीटीवी फुटेज गायब होने के मामले में हाईकोर्ट ने नाराजगी जताते हुए इसे कोर्ट से लुकाछिपी का खेल करार देते हुए अवमानना की कार्रवाई की चेतावनी दी है। जस्टिस संजय द्विवेदी और जस्टिस अचल कुमार पालीवाल की स्पेशल बेंच ने पुलिस कमिश्नर भोपाल और साइबर सेल इंचार्ज को जांच सौंपी है। रिपोर्ट 15 दिन में लिफाफे में पेश करनी होगी।
लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल बघेल द्वारा दायर जनहित याचिका व अन्य याचिकाओं पर हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट में दस्तावेज पेश कर बताया कि काउंसिल से 11-16 दिसंबर 2024 के फुटेज गायब हैं। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि कोर्ट ने 12 दिसम्बर को तत्कालीन रजिस्ट्रार को हटाने के आदेश दिए थे। इसके बाद रजिस्ट्रार ने अपने कार्यकाल में की गई अनियमितताओं से संबंधित फाइलें 14 दिसंबर को गायब कर दीं। सहयोगियों के साथ मिलकर फुटेज डिलीट कर दिए। कोर्ट ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कहा कि अनियमितताओं और गड़बड़ियों की कोर्ट द्वारा निगरानी के बाद भी इस तरह की करतूत कानून से लुकाछिपी का खेल है।
इस तरह जांच
15 दिन के अंदर काउंसिल कार्यालय के सीसीटीवी फुटेज पुन: रिट्रीव करने के हर संभव प्रयास किए जाएं।
काउंसिल ऑफिस के आसपास लगे कैमरों की रिकार्डिंग देखकर पता लगाया जाए कि दफ्तर से क्या-क्या बाहर ले जाया गया है।
तत्कालीन रजिस्ट्रार के मोबाइल की टावर लोकेशन का पता लगाएं।
13 से 19 दिसंबर को आफिस में तत्कालीन रजिस्ट्रार की भौतिक उपलब्धता का पता लगाएं।