MP news, सोशल मीडिया में चल रही भ्रामक खबर पर भड़के सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला।
MP news, सोशल मीडिया में चल रही भ्रामक खबर पर भड़के सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला।
फर्जी जानकारी पोस्ट करने वालों के खिलाफ दर्ज होंगी एफआईआर, न्याय यात्रा को मिल रहा भारी जनसमर्थन।
विराट वसुंधरा, ब्यूरो
सीधी:- सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल को लेकर इस दिनों सोशल मीडिया में एक भ्रामक खबर आ रही हैं जिसका खण्डन करते हुए विधायक केदारनाथ शुक्ल ने कहा कि सोशल मीडिया में भ्रामक खबरें चल रही हैं। जिस पर कतई यकीन न किया जाए। उनकी कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ से कोई बात नहीं हुई है। भाजपा से टिकट न मिलने पर एनसीपी, आप, बसपा आदि पार्टियों से उनके पास फोन अवश्य आए थे। कांग्रेस पार्टी की ओर से न तो कोई फोन आया ओर न ही उनकी किसी नेता से कोई बात हुई है।
न्याय यात्रा को मिल रहा समर्थन।
केदारनाथ शुक्ल ने कहा कि वह इतना ही कहना चाहते हैं कि भाजपा में हैं और आगे भी भाजपा में ही रहेंगे। सोशल मीडिया में जो भ्रामक एवं गलत खबरें पोस्ट की जा रही हैं उस पर एफआईआर जरूर दर्ज कराएंगे। बताते चलें कि सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल की न्याय यात्रा सीधी विधानसभा क्षेत्र में 3 अक्टूबर से चल रही है और न्याय यात्रा को भारी जनसमर्थन मिल रहा है।
भाजपा में हैं और रहेंगे।
सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल विधानसभा क्षेत्र के गांवों में पहुंचकर लोगों से मिल रहे हैं और भाजपा की ओर से टिकट कटने पर अपना पक्ष भी रख रहे हैं। उनके प्रति लोगों का समर्थन भी काफी ज्यादा देखा जा रहा है। लोग आत्मीय सहानुभूति रखते हुए यह मान रहे हैं कि जिस पार्टी के लिए विधायक शुक्ल ने अपने पूरे राजनैतिक जीवन में संघर्ष किया और आगे बढ़ाने में सारथी बने रहे ऐसे में टिकट काटना पूरी तरह से गलत है। भाजपा के शीर्ष नेताओं को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए। अन्यथा चुनाव में पार्टी को खामियाजा भी भुगताना पड़ सकता है।