Rewa News : मनगवा विधायक ने पीड़ित परिवार से अस्पताल मे कि मुलाक़ात, बीमारी के इलाज के लिए हर संभव मदद का दिया भरोसा..
रीवा : मनगवा विधायक ने पीड़ित परिवार से अस्पताल मे कि मुलाक़ात,
गंभीर बीमारी के इलाज के लिए हर संभव मदद का दिया भरोसा…
मनोज सिंह / ब्यूरो चीफ रीवा
रीवा : मनगवा विधायक इंजी. नरेंद्र प्रजापति जो अपनी विधानसभा क्षेत्र मे हमेशा सक्रिय रहते है, वह गांव गांव भ्र्मण कर लोगों से मिलते है और प्राप्त शिकायत व समस्या का निराकरण करते है,
इसी बीच उन्हें मनगवा विधानसभा क्षेत्र के एक परिवार कि गंभीर बीमारी का पता चला,
मस्कुलर डिस्ट्रौफी (muscular dystrophy) नाम की अनुवांशिक बीमारी से ग्रसित मनगवां के ग्राम पंचायत बांस के महेश साकेत के परिवार एवं पीड़ित सभी बच्चों के इलाज की जानकारी लेने वो तत्काल संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल पहुँचे, जहाँ पीड़ित परिवार से मिले, और बीमारों का चल रहे उपचार के बारे में जानकारी ली, जिसमें महेश साकेत ने उन्हें बताया कि मेरे बच्चों की जांच व इलाज पूर्ण रूप से मुफ्त गांधी मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है, पूर्ण रूप से पूरे परिवार को खाने-पीने कि व्यवस्था अस्पताल प्रशासन द्वारा कि जा रही है, और वह पूर्ण रूप से संतुष्ट है,
विधायक मनगवां इन्जीनियर नरेन्द्र प्रजापति ने इलाज कर रहे डाॅ. नरेश बजाज से बीमारी व चल रही जांचों एवं इलाज के बारे मे जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि पीड़ित परिवार का भोपाल /दिल्ली एम्स में भी जरूरत पड़ने पर जांच एवं इलाज के लिए नि:शुल्क व्यवस्था कराई जाएगी,
आपको बता दें कि मस्कुलर डिस्ट्रौफी जो एक अनुवांशिक बीमारी है, जिसमें पूर्वजों के जीन्स के गुणधर्म के आधार पर यह बीमारी लाखों की संख्या में से एक को होती है, इसकी जांच एवं इलाज में लम्बा समय लगता है, अभी पीड़ित परिवार को गहन जांच में रखा गया है, एवं विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम बेहतर उपचार के लिए लगी हुई है,
विधायक मनगवां 73 इन्जीनियर नरेन्द्र प्रजापति ने कहा है कि.. राज्य सरकार द्वारा नि:शुल्क जांच एवं चिकित्सा की पूरी व्यवस्था नि:शुल्क उपलब्ध कराई जायेगी।