Indore News: राहुल बोले-दलित पिछड़ों को गुलाम बना रही मोदी सरकार

राहुल बोले-दलित पिछड़ों को गुलाम बना रही मोदी सरकार

Indore News: इंदौर. हमारी शिक्षा(Education) का सिस्टम सर्टिफिकेशन है। कॉलेज की डिग्री, सर्टिफिकेशन(degree, certification) के साथ जिंदगी बना पाओगे? ये झूठ है। इससे रोजगार नहीं मिलेगा। बिना रोजगार ये सर्टिफिकेशन डिग्री कचरा है। आज आइआइटी, आइआइएम के युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है। ये रोजगार खत्म कर गरीबी बढ़ा रहे हैं। दलितों को गुलाम बनवा रहे हैं। ये बातें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहीं। वे महू में ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली को संबोधित कर रहे थे। आधे घंटे के भाषण में राहुल ने केंद्र, भाजपा, आरएसएस को निशाने पर लिया। संघ के सर संघसंचालक मोहन भागवत के बयान पर कहा, वे कहते हैं, आजादी 15 अगस्त 1947 को नहीं मिली। ये संविधान पर हमला है। भाजपा संविधान खत्म कर देश की संपत्ति अडानी-अंबानी को देना चाहती है। संविधान खत्म हुआ तो दलित, आदिवासी, ओबीसी के लिए कुछ नहीं बचेगा।

Exit mobile version