टेक्नॉलॉजीभोपालमध्य प्रदेश

metro railway news: एफओबी का स्ट्रक्चर जोड़ा, आंबेडकर ब्रिज के नीचे से गुजरेंगे मेट्रो के यात्री

एफओबी का स्ट्रक्चर जोड़ा, आंबेडकर ब्रिज के नीचे से गुजरेंगे मेट्रो के यात्री

metro railway news: भोपाल. मेट्रो ट्रेन के बोर्ड ऑफिस रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के लिए लोहे का स्ट्रक्चर जोड़ दिया गया है। स्टेशन पर यात्रियों की आवाजाही इससे सुनिश्चित होगी।

ये पीडब्ल्यूडी(PWD) के आंबेडकर ब्रिज के नीचे से डाली गई है। यानी यात्री सड़क किनारे से इस FOB पर जब चढ़ेंगे तो ब्रिज के बिल्कुल नीचे से होकर स्टेशनstation() के अंदर पहुंच जाएंगे। करीब 17 मीटर लंबाई(17 meter length) का स्ट्रक्चर सीढ़ियों व एस्केलेटर से यात्रियों को जोड़ देगा। फरवरी(February) में इसका काम पूरा होने की बात कही जा रही है। जमीन से ये करीब सात मीटर ऊंचाई(meter height) पर है। इसे भाग को निर्माण के दौरान ही जोड़ा गया है। इसके लिए ठेका एजेंसी ने एक विशेष क्रेन का उपयोग किया। इस ढांचे को जोड़ने की कवायद 24 जनवरी से की जा रही थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button