सात बालिकाएं, एक बालक का अपहरण, जाँच पड़ताल शुरु.
Jabalpur news: बीते दो दिन के भीतर शहर एवं ग्रामीण अंचल से सात बालिकाओं के साथ एक बालक का अपहरण(kidnapping) हुआ। ये मामले घमापुर, पनागर, अधारताल, गोराबाजार, बरेला, गोसलपुर थाने में दर्ज किए गये है। जानकारी के मुताबिक गोराबाजार थाना क्षेत्र से एक किशोरी शाम 5:30 बजे घर में बिना बताये चली गई।
इसी प्रकार अधारताल थाना क्षेत्र(Adhartal police station area) से 17 वर्षीय किशोरी, बरेला थाना क्षेत्र से 15 वर्षीय किशोरी, अधारताल थाना क्षेत्र से 11 वर्षीय बालिका, गोसलपुर से 16 वर्षीय बालिका, घमापुर से 14 वर्षीय बालक, शहपुरा थाना क्षेत्र से 16 वर्षीय किशोरी, पनागर थाना क्षेत्र से 15 वर्षीय बालिका गायब हुई। पहले तो परिजनों ने अपने स्तर पर खोजबीन की। रिश्तेदारों(relatives), करीबियों के यहां पतासाजी की लेकिन जब उनका कहीं कोई सुराग नहीं लगा तो उन्होंने थानों में अपहरण की आशंकाएं जाहिर करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है।